निर्माण कार्य में हो रहा डस्ट का उपयोग
दमोह से धीरज जॉनसन की रिपोर्ट
दमोह:जिला मुख्यालय से करीब 16 किमी दूर हिंडोरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सीढ़ियों पर टाइल्स के ऊपर टाइल्स लगाने और इसमें डस्ट के इस्तेमाल व पानी की टंकियों में ढक्कन न होने का मामला प्रकाश में आने के मात्र एक सप्ताह बाद ही अब इस भवन की छत पर रखी पानी टंकियों को ढांकने के लिए टाइल्स रख दिए गए है पर सीढ़ियों पर टाइल्स के ऊपर जो टाइल्स डस्ट का इस्तेमाल कर लगाएं गए थे वो अब टूटने लगे है।जिसे देखकर लगता है कि कुछ दिन बाद फिर यहां रिनोवेशन शुरू हो जाएगा इसके साथ ही कहीं कहीं पानी टपकता प्रतीत होता है तो एक कमरे में मेडिकल वेस्ट खुला पड़ा हुआ दिखाई देता है जिसमें आईवी सेट,सिरिंज,खाली शीशी इत्यादि सामग्री दिखाई दी।
आश्चर्य यह है कि एक ओर स्वास्थ्य के लिए जन जागरूकता अभियान चलाए जा रहे है जिस पर काफी राशि भी खर्च की जाती है पर धरातल पर स्थिति इसके विपरित दिखाई देती है जहां मरीज तो इलाज के लिए आता है पर अस्पताल स्वयं बीमार नजर आता है या स्वस्थ दिखने के लिए खर्च के नए नए रास्ते खोजने का प्रयास और प्रयोग कर रहा है।