भोपाल।भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने टीआई हरीश यादव बर्खास्त कर दिया है।टीआई हरीश यादव अयोध्या नगर थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी रहे है।उन पर लगे आरोपों की जांच के बाद यह कारवाही की गई है।
हरीश पर 2019 में सेक्स रैकेट में शामिल कालगर्ल को संरक्षण देने,
ग्राहकों को ब्लैकमेल करने, रेप जैसी गंभीर मामलों में फंसाने जैसे गंभीर आरोपों लगे थे। तत्कालीन आईजी योगेश देशमुख के आदेश पर हरीश के खिलाफ जांच शुरू हुई थी।मामले में तीन पुलिसकर्मी सुभाष गुर्जर, अनिल जाट, लाड सिंह गुर्जर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।जांच में टी आई टीआई हरीश यादव पर लगे आरोप भी सही पाए गए।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861