गैरतगंज/रायसेन। गणतंत्र दिवस पर किसान संगठन की और से ट्रेक्टर रैली निकाली गई।एक बड़ी तादाद में किसानो ने अपनी मांगों को लेकर ट्रैक्टर रैली निकालकर प्रदर्शन किया।इंसमे 250 से ज्यादा ट्रैक्टर लेकर एक हजार से अधिक किसान शामिल हुए। किसानों ने रैली के समापन पर सभा कर प्रशासन के अधिकारियों को किसानों ने 18 मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। से पहले सभा कर अधिकारों को लेकर जंगी लड़ाई का एलान किया।