Let’s travel together.

पुलिस ने हम्मालों को नशा मुक्ति व हेलमेट पहनने की दिलाई शपथ

0 77

- Advertisement -

सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट

शनिवार को थाना सलामतपुर पुलिस द्वारा कस्बे में लोगों को यातायात नियमों का पालन करने व हेलमेट पहनने की समझाइश दी गई। और इसके साथ ही कृषि उपमंडी में सलामतपुर थाने के एएसआई आरएस दांगी व प्रधान आरक्षक जीतेन्द्र वर्मा ने स्थानीय हम्मालों को नशा मुक्ति व हेलमेट पहनने की शपथ भी दिलाई। तथा कस्बे में वॉलेंटियरों को रात्री में अपनी अपनी गलियों में राउंड लगाने तथा संदिग्ध दिखने पर मय वाहन के फोटो क्लिक कर पुलिस को सूचना देने संबंधित सलाह दी गई।सलामतपुर थाना प्रभारी देवेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक रायसेन विकाश कुमार शाहवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीना द्वारा स्वयं मैदान में उतरकर संपूर्ण रायसेन जिले में इन दिनों वृहद स्तर पर नशे के विरुद्ध एवं यातायात संबंधी जन जागरूकता अभियान संपूर्ण थाना क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर चलाया जा रहै है। जिनका प्रमुख उद्देश्य समाज में नशे के कारण हो रहे दुष्प्रभावों एवं नशा मुक्त समाज नशे में लिप्त अपराधियों पर कठोर कार्रवाई एवं यातायात जन जागरूकता के अभाव में होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाना है।इसी क्रम में शनिवार को थाना अंतर्गत कृषि उपमंडी प्रांगण, बस स्टैंड चौराहा, रातातलाई, बाजारों इत्यादि में भ्रमण किया जाकर आम नागरिकों तथा दो पहिया, चार पहिया वाहन चालकों को यातायात संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई एवं हेलमेट की उपयोगिता के संबंध में दो पहिया वाहन चालकों को प्रमुखता से हेलमेट का डेमो दिया गया। हेलमेट लगाने के फायदे एवं ना लगाने से होने वाले नुकसान के संबंध में अवगत कराया गया। तथा समस्त नागरिकों से यह अपेक्षा की गई कि अधिक से अधिक हेलमेट लगाने संबंधी जन जागरूकता का प्रचार प्रसार करें। वहीं स्थानीय पेट्रोल टैंकों पर भी पुलिस ने समझाईश देते हुए कहा कि परिजन अपने बच्चों को बिना हेलमेट बाइक ना चलाने दें, पेट्रोल पंप संचालक बिना हेलमेट पेट्रोल ना दें। बिना हेलमेट घर से मोटरसाइकिल लेकर ना निकले ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। यह तभी संभव है जब समस्त नागरिक इस मुहिम को सफल बनाएं। पालन ना करने की दशा में नियमानुसार कठोर कार्यवाही जारी रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सनातन धर्म को कोई खत्म नही कर सकता जो सनातन धर्म को खत्म करने की बात करते है वो खुद खत्म हो जाते है-कैलाश विजयवर्गीय     |     जैनियों को आरक्षण की जरूरत नहीं वह अपनी मेहनत से पद पायें –मुनि पुंगव श्रीसुधासागरजी महाराज     |     मध्यप्रदेश की 32 खेल हस्तियां एनएसटी अवॉर्ड से हुई सम्मानित     |     नावालिग को फुसलाकर फिजूलखर्ची करने दोस्तों ने उसी के घर से जेवर पैसे मंगवाये     |     TODAY:: राशिफल शुक्रवार 22 सितम्बर 2023     |     सनातन को गाली देने वालों को जनता नेस्तनाबूद कर देगी – भूपेंद्र सिंह     |     फैक्ट्री के पीछे बने गड्ढे मे डूबने से 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत     |     गोहरगंज पुलिस ने रात्रि में ताला तोड़कर घर में हुई चोरी की वारदात का किया खुलासा     |     जन आशीर्वाद यात्रा पहुंची सियरमऊ हुआ जोरदार स्वागत मंत्री जी ने सरकार की योजनाओं का किया बखान     |     लघु नाटिका के माध्यम से स्कूली बच्चों ने संतुलित आहार के बारे में दी जानकारी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811