Let’s travel together.

नरक चोदस पर हुई सड़क हादसे में माँगरोल के ग्राम पंचायत सचिव की मौत

0 92

- Advertisement -

हेलमेट कितना अनिवार्य हैं यह सड़क हादसों में खोए परिजन ही जानते हैं ?

विनोद साहू बाड़ी रायसेन

केन्द्रीय सरकार और प्रदेश सरकार द्वारा सड़क हादसों को रोकने के लिए प्रदेश के हर कोने कोने में पुलिस द्वारा दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाकर ही सफर करने के लिए प्रोत्साहित व दंडित किया जा रहा उसके बावजूद भी दोपहिया वाहन चालक लापरवाही का शिकार हो रहे हैं ।
सड़क हादसे में परिवार पर टूटा असहनीय आघात।
रविवार को मनकापुर निबासी सुरजीत सिंह ठाकुर उर्फ बट्टू भैया जो वर्तमान में ग्राम पंचायत माँगरोल में सचिव पद पर तैनात थे उन्होंने दीपावली की दिन बाड़ी में खरीदी की अपने तीन छोटे बच्चों के साथ और कार से उन्हें मनकापुर छोड़कर पुनः बाड़ी आ रहे थे कि ग्राम अमरावदकलाँ में उन्हें रिश्तेदार मिल गये तो उन्होंने कार उन्हें दे दी और मोटरसाइकिल से बाड़ी आकर अपना काम निपटाया और शाम लगभग सात बजे मनकापुर मोटरसाइकिल से रवाना हुए महज चार किलोमीटर दूर बावई जोड़ व नायरा पैट्रोल पंप के पंप के बीच किसकी अज्ञात वाहन के कट मारने या लाइट की चाकचौध में उनका मोटरसाइकिल से संतुलन बिगड़ गया और उनकी मोटर साइकिल फिसल गई गिरने से उनके सर पर गहरी चोट आई और लगभग आधे घंटे तक बह बहीं तड़फते रहे किसी जानने वाले ने पुलिस को फोन किया और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया तत्काल डाँक्टर मेड़म सिमरन जैन ने प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रिफर कर दिया ।लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका । बह अपने माता पिता के इकलौते पुत्र थे और उन्होंने अपनी पत्नी व एक बेटे व दो बेटियों को रोया बिलखता छोड़ गये ..इस घटना ने लोगों को झकझौर कर रख दिया पलक झपकते ही एक परिवार बिखर गया अगर सुरजीत सिंह हेलमेट पहने होते तो जान बच जाती । पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच शुरू कर दी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

बाड़ी नगर में मांगों को लेकर सफाई कर्मी हुए लामबंद अनिश्चिकालीन हड़ताल शुरू     |     रायसेन जिले के सलामतपुर में ब्लाक कांग्रेस की हुई महत्वपूर्ण बैठक     |         |     एनएच 45 पर स्थित ग्राम कोड़ा जमुनिया में लापरवाही पूर्वक चलाने से मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा 2 घायल     |     भोपाल मार्ग चौपड़ा के पास गिट्टी पर बाइक फिसल जाने की वजह से महिला घायल,अस्पताल में चल रहा उपचार     |     यादव समाज यदुवंशी संगठन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पर फर्जी मामला दर्ज होने के विरोध में दिया ज्ञापन     |     गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ की कामना के साथ भक्तों ने दी बप्पा को विदाई     |     बीना नदी में दो बच्चो की डूबने से दर्दनाक मौत     |     FB पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले आरोपी को चंद घंटो में गिरफ्तार कर भेजा जेल     |     सदालतपुर हाइवे पर बनी चक्काजाम भी स्थिति,SDM ने संभाली स्थिति     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811