नई दिल्ली। राजपथ पर संपन्न हुए 73वें गणतंत्र दिवस समारोह के तुरंत बाद राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने अपने अंगरक्षक बेड़े में शामिल विराट को रिटायर कर दिया। विराट एक नायाब घोड़ा है जो पिछले 19 सालों से राष्ट्रपति की रक्षा कर रहा है। विराट को अपनी योग्यता और सेवाओं के लिए चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ कमांडेशन कार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। क्या है विराट की खूबियां जो उसे अलग बनाती हैं, चलिए जानते हैं।
जैसे महाराणा प्रताप के लिए चेतक की अहम भूमिका रही, रानी लक्ष्मीबाई के लिए उनका घोड़ा पवन सबसे विश्वासपात्र था, उसी तरह विराट पिछले 19 सालों से राष्ट्रपति के बॉडीगार्ड के रूप में हमेशा सक्रिय रहा। राष्ट्रपति की सुरक्षा बेड़े में विराट की भूमिका बेहद खास रही है। यही कारण है कि रिटायरमेंट के वक्त पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी विराट के पास जाकर उसे दुलार दिया।