गणतंत्र दिवस परेड के समापन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजपथ पर लोगों से मिलने और उनका अभिवादन करने की अपनी प्रथा का जारी रखा है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद भी पीएम मोदी ने निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लोगों से मिले और कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उनका अभिवादन किया। वहीं, लोगों ने भी पीएम का अभिवादन किया और कई लोगों ने उनको नमस्ते भी किया।
पिछले साल की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा घेरे में रहते हुए सड़क के दौनों और बैठे लोगों को हाथ हिलाया और उनका अभिवादन किया। इस दौरान भीड़ में मौजूद लोगों ने उत्साह के साथ उनका अभिवादन किया। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने एक अनूठी उत्तराखंड की पारंपरिक टोपी पहनी थी और एक मणिपुर की स्टॉल ली हुई थी। कपड़ो में पीएम मोदी ने चूड़ीदार कुर्ता और पारंपरिक वी-गला का स्लीवलेस जैकेट पहना था