Let’s travel together.

कंपनी का श्रमिक ही निकला पौने दो लाख की लूट का मास्टरमाइंड

0 95

- Advertisement -

उरला सीएसपी ओर टीआई धरसीवा की मेहनत रंग लाई
-एक गिरफ्तार शेष की तलाश जारी

सुरेन्द्र जैन धरसीवा

चार दिन पूर्व दिन दहाड़े चलती सड़क पर नकाब पोश लुटेरों द्वारा की गई पौने दो लाख की लूट का पर्दाफाश करने में उरला सीएसपी ओर धरसीवा टीआई को सफलता मिली है लूट का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि उसी कंपनी में कार्यरत श्रमिक निकला पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है शेष की तलाश जारी है।
जानकारी के मुताबिक लूट की यह वारदात 18 अक्टूबर की दोपहर साढ़े बारह बजे धरसीवा थाना की सिलयारी पुलिस चौकी अंतर्गत पथरी मोड़ पर हुई थी।
पुलिस ने इस मामले में लूट के मास्टरमाइंड विद्याधर क्षत्रिय उर्फ बबलू पिता शत्रुध्न क्षत्रिय उम्र 27 वर्ष निवासी बगडोर पोस्ट लुथुरबन्द उड़ीसा को गिरफ्तार कर लिया शेष की तलाश में पुलिस जुटी है।
ये था लूट का पूरा मामला
प्रार्थी सुशांत कुमार ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया था कि वह ग्राम धुडर थाना टीटलागढ जिला बलांगीर उडीसा का रहने वाला है तथा एसपी गोयल कंपनी टीटलागढ में काम करता है उनकी कंपनी रेल्वे मे ठेका लेने का काम करती है तथा छत्तीसगढ मे रायपुर, भिलाई, सिलयारी महागांव मे स्लीपर, तथा प्लेटफार्म बनाने का काम चल रहा है। वह कंपनी मे काम करने वाले लेवरो को पेमेंट देने का काम करता है 17 अक्टूबर को कंपनी के मालिक ने बोला कि लेवरो को पेमेंट करने के लिये रकम लेकर भिलाई तथा रायपुर जाना है। 18 अक्टूबर को कंपनी से पेमेंट हेतु 170000 रूपये प्राप्त कर वह रेल्वे स्टेशन टीटलागढ से पुरी दुर्ग इंटरसीटी एक्सप्रेस मे सुबह 07.30 बजे बैठें करीब 11 बजे रायपुर पहुचे रायपुर पहुचकर संजय तथा विद्याधर से बात की तो उन्होंने बताया कि लेवर सिलयारी चले गये है। तथा लेवर पेमेंट करने सिलयारी जाना है तब ट्रेन से जाने मे परेशानी होने से वह विद्याधर के साथ कंपनी की मोटर सायकल CG 04 VC 1342 में सवार होकर सिलयारी के लिये निकले मोटर सायकल को विद्याधर चला रहा था हम लोग रास्ते मे मंदिर के पास के होटल मे पानी पीने के लिये रूके वहां से निकलर करीबन 12.30 से 01.00 बजे के बीच ग्राम तरेसर के पास पथरी वाले मोड पर पीछे से एक मोटर सायकल पल्सर मे तीन लोग आये आते ही बोले कट मारकर वाहन चलाता है यह कहते हुए लुटेरे गाली गलौज करने लगे मारपीट भी की ओर एक आदमी मोटर सायकल मे बैठा तथा दो लोगों ने मारपीट की मारपीट करते समय अचानक बैग छीनने लगे विरोध किया तो हाथ मुक्का से प्रार्थी के साथ भी मारपीट की तथा बैग को छीन कर जाने लगे। प्रार्थी ने पीछा किया तथा बैग को वापस ले लिया था कि वे दोबारा मेरे को मारपीट कर बैग को लूट कर वापस जिस तरफ से आये थे उसी तरफ भाग गये। मारपीट कि दौरान मोबाईल जेब से गिर गया तो वे लोग उसको भी लूट कर ले गये। बैग मे कंपनी का 170000 रूपये तथा प्राथि सुशांत का पर्सनल 5000 रूपये मोबाइल मोटोरोला कंपनी का टच स्क्रीन भी था
वाला जिसमे जिसमे एयरटेल कंपनी का सीम लगा है जिसका नंबर 9777835103 तथा कागजात कक्षा 10 वी से लेकर बी0एड तक का मार्कशीट सर्टिफिकेट, पासबुक नंबर 31710043107 एस बैक का आधार कार्ड, एटीएम कार्ड 02 नग, पेन कार्ड था जिसे लुट कर लुटेरे भाग गये। लुट करने के दौरान लुटेरों ने प्रार्थी की मोटर सायकल की चाबी निकाल कर पास की झाडी मे फेक दी जिससे वह लुटेरों का पीछा भी नही कर पाये।
सीएसपी व टीआई की रही पर्दाफाश में अहम भूमिका
दिनदहाड़े हुई लूट की इस वारदात से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था नवागत सीएसपी राजीव शर्मा स्वयं इस मामले का पर्दाफाश करने में जुटे थे टीआई शिवेंद्र सिंह राजपूत व सीएसपी उरला ने घटना को गंभीरता से लेते हर पहलू पर जांच शुरू की ओर अंततः इसी साइड पर काम करने वाला श्रमिक विद्याधर को पुलिस ने दबोच लिया शेष की तलाश में पुलिस जुटी हुई हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जैनियों को आरक्षण की जरूरत नहीं वह अपनी मेहनत से पद पायें –मुनि पुंगव श्रीसुधासागरजी महाराज     |     मध्यप्रदेश की 32 खेल हस्तियां एनएसटी अवॉर्ड से हुई सम्मानित     |     नावालिग को फुसलाकर फिजूलखर्ची करने दोस्तों ने उसी के घर से जेवर पैसे मंगवाये     |     TODAY:: राशिफल शुक्रवार 22 सितम्बर 2023     |     सनातन को गाली देने वालों को जनता नेस्तनाबूद कर देगी – भूपेंद्र सिंह     |     फैक्ट्री के पीछे बने गड्ढे मे डूबने से 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत     |     गोहरगंज पुलिस ने रात्रि में ताला तोड़कर घर में हुई चोरी की वारदात का किया खुलासा     |     जन आशीर्वाद यात्रा पहुंची सियरमऊ हुआ जोरदार स्वागत मंत्री जी ने सरकार की योजनाओं का किया बखान     |     लघु नाटिका के माध्यम से स्कूली बच्चों ने संतुलित आहार के बारे में दी जानकारी     |     सनातन धर्म को कोई खत्म नही कर सकता जो सनातन धर्म को खत्म करने की बात करते है वो खुद खत्म हो जाते है-कैलाश विजयवर्गीय     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811