Let’s travel together.

पीएम मोदी के लोकल फॉर वोकल के संदेश को आगे बढ़ाने के लिए सांसद केपी यादव पहुंचे कुम्हारों के घर

0 114

लोगों से की अपील मिट्टी के दीपक खरीदें

– प्रजापति समाज की दीपोत्सव में महत्वपूर्ण भूमिका:सांसद डॉ केपी यादव

– स्थानीय उत्पादों को दें बढ़ावा:सांसद डॉ केपी यादव

रंजीत गुप्ता शिवपुरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल के संदेश को आगे बढ़ाने के लिए सांसद केपी यादव ने दीपावली के मौके पर लोगों से मिट्टी के दीपक खरीदने की अपील की है। सांसद केपी यादव ने अपने संसदीय क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचकर मिट्टी के दीपक बनाने वाले कुम्हार परिवारों से मुलाकात की।

सांसद डॉ केपी यादव ने अपने अल्प प्रवास पर पिछोर विधानसभा के ग्राम छावनी पहुंचकर यहां पर प्रजापति समाज के मुखिया पजना प्रजापति से भेंट कर उनके मार्गदर्शन में निर्मित हो रहे दीपक व अन्य सामग्री का अवलोकन कर दीपावली हेतु दीपक क्रय किए। इस अवसर पर सांसद श्री यादव ने कहा कि हमारे देश की इस पावन परम्परा को प्रोत्साहित करने का उत्तरदायित्व हमारा है।


उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी के वोकल फ़ॉर लोकल के आह्वान पर स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से लोकसभा सांसद मायापुर मण्डल में कृष्णा समूह द्वारा संचालित सिलाई सेंटर व ग्राम पीपलखेड़ा में तेल उत्पादक आनंद समूह से मिलकर उनके कार्यो की प्रशंसा कर चुके हैं। इस अवसर पर लालू प्रजापति, पिछोर महाविद्यालय सांसद प्रतिनिधि हिमांशु यादव सहित प्रजापति परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
इस मौके पर सांसद केपी यादव ने कहा कि सदियों से कुंभकार(प्रजापति) समाज दीपावली पर घर घर दीपों की उज्ज्वल श्रृंखला बनी रहे इस उत्तरदायित्व का निर्वहन करता आ रहा है,आधुनिक काल मे जहाँ इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स सजावट का में प्रमुख स्थान लेती जा रही है ऐसे में प्रजापति समाज हमारी सांस्कृतिक विरासत को यथावत बनाये रखने में परिश्रम व मिट्टी से निर्मित दीपक व अन्य सजावट की वस्तुओं के निर्माण को कुशलता से सम्पन्न कर रहे हैं। इसलिए दीपावली के मौके पर लोग मिट्टी से बने दीपक का उपयोग करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

दीवानगंज पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रेडियम पट्टी ट्रालियों पर लगाई गई     |     जान जोखिम में डाल रेल की पटरिया पार कर लाते हे पीने के लिए पानी     |     डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने पेश की मानवता की मिशाल     |     नहीं थम रहा सडको पर वाटर प्लांट कंपनी का गढ्ढे खोदने का कार्य,हो सकती बडी दुर्घटना     |     खबर का असर::नगर परिषद अध्यक्ष ने जलवाये नगर में अलाव     |     सहारा के रसूख के आगे भारत सरकार व उसकी सरकारी जांच एजेंसी फैल     |     अतिथि विद्वान महासंघ की अपील,विधानसभा में विद्वानों के स्थाईत्व पर हो निर्णय     |     प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत मलैया ने पत्रकार वार्ता में बताए असरदार फैसले     |     नगर एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न     |     3: 50 किलोमीटर दीवानगंज की सड़क पर ठेकेदार ने डामरीकरण का कार्य किया चालू     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811