Let’s travel together.

जिला क्षय केंद्र ने निकाली जनजागरूकता रैली

0 345

नियमित एवं पूर्ण उपचार से ठीक होती है टी बी, इलाज के दौरान निक्षय पोषण योजना का मिलता है लाभ: डॉ गौरव जैन

धीरज जॉनसन दमोह

दमोह।जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा टी बी हारेगा देश जीतेगा कार्यक्रम में पूर्ण संकल्प संयुक्त प्रयास 24 फरवरी से 24 मार्च तक आयोजित किए जा रहे है। गुरुवार को जिला क्षय केन्द्र से क्षय उन्नमूलन हेतु जनजागरण रैली का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ डॉ.एस. त्रिवेद्धी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ.एम तिमोरी सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक एवं डॉ० गौरव जैन जिला क्षय अधिकारी द्वारा हरी झण्डी दिखा कर किया गया, जिसमें एक निजी विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं एवं आशा कार्यकत्ताओं सहित क्षय उन्नमूलन कार्यक्रम के समस्त स्टॉफ की उपस्थिति रही।
रैली जिला चिकित्सालय से घण्टाघर चौक,बस स्टेण्ड चौराहा होते हुए जिला चिकित्सालय में पहुंची। इसके उपरांत जिला क्षय केन्द्र में कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि नर्सिंग कॉलेज डीन नारायण स्वामी एम., डी.सी.एम. जिला क्षय अधिकारी डॉ. गौरव जैन, ऋषि राज, बी.एम. दुबे. केआर पाण्डेय एवं समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे। उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों / आशाकार्यकर्ताओं को प्रमाण पत्र भी दिये गये है। टी.बी. चैंपियन के द्वारा अपने अनुभव भी बताये गये।


जिला क्षय अधिकारी डॉ. गौरव जैन द्वारा बताया गया कि टीबी एक फैलने वाली बीमारी है,जो कि एक टीबी से संक्रमित व्यक्ति द्वारा खांसते एवं छींकते समय दूसरे स्वस्थ्य व्यक्ति में फैल जाती है। यदि व्यक्ति अपना नियमित एवं पूर्ण उपचार लेता है, तो यह बीमारी ठीक हो जाती है। और यदि टीबी का मरीज नियमित एवं पूर्ण उपचार नही लेता है, तो यह बीमारी गम्भीर रूप धारण कर लेती है। यह भी बताया कि यदि दो सप्ताह से अधिक खांसी, भूख न लगना, वजन कम होना, शाम के समय हल्का बुखार आना, सीने में दर्द होना, रात में पसीना आना, लक्षण होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जा कर जाँच करवायें, इन्होने बताया कि टीबी की जाँच एवं उपचार पूर्णतः निःशुल्क है। यदि किसी मरीज का टीवी का ईलाज प्रारंभ होता है तो ईलाज के दौरान निक्षय पोषण आहार योजना के अन्तर्गत प्रति माह 500/- रूपये हितग्राही के सीधे बैंक खाते में दिये जाते है। इस अवसर पर सभी को क्षय रोग निदान हेतु शपथ भी दिलाई गयी है, कि हमें अपने शहर एवं देश को वर्ष 2025 के पूर्व क्षय मुक्त बनाना है, एवं समाज में क्षय रोग से संबंधित जो भ्रांतियां फैली है, उनको समाप्त करना है, तथा समाज को क्षय रोग के प्रति जागरूक करना है।
अक्षय प्लस एनजीओं के कमलेश साहू के द्वारा बताया गया कि क्षय रोगी जिनका इलाज चल रहा है, वह अपने परिवार के अन्य लोगो में यह बीमारी न फैला सके इसके लिये सरकार द्वारा टी.पी.टी. प्रदाय की जाती है। कार्यक्रम में नर्सिंग कॉलेज डीन नारायण स्वामी एम. द्वारा बताया गया कि यदि किसी व्यक्ति में क्षय रोग से संबंधित लक्षण पाये जाते है, तो वह अपनी जाँच कराये एवं पूर्ण उपचार ले ताकि हम अपने देश को क्षय रोग मुक्त बनाने में सफल हो। कार्यक्रम का संचालन बी.एम. दुबे के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला क्षय केन्द्र, दीपक फाउडेशन, जीएलआरए के समस्त स्टॉफ की उपस्थिति रही।

न्यूज स्रोत:धीरज जॉनसन

Leave A Reply

Your email address will not be published.

घोड़ा पछाड़ पुल पर लगी रेलिंग जगह-जगह हुई क्षतिग्रस्त किसी दिन हो सकता है बड़ा हादसा     |     राइट क्लिक ‘-भाजपा का नया गढ़ हरियाणा और कश्मीर में लोकतंत्र की सुखद वापसी-अजय बोकिल     |     शरदीय नवरात्रि सातवां दिन ::  मां दुर्गा के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा     |     TODAY :: राशिफल बुधवार 09 अक्टूबर 2024     |     ज़िंदगी की किताब लेकर आए हरीश पाठक-राजेश बादल     |     किसानों ने जिला मुख्यालय पर निकाली विशाल ट्रेक्टर रेली,फसलो का सही दाम मिले इसे लेकर कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम दिया ज्ञापन     |     प्रधानमंत्री जनमन अभियान में लापरवाही और अनुपस्थित रहने पर दो एएनएम और वार्ड वाय निलंबित     |     शिशुओं को कृत्रिम सांस देने की विधि विषय पर मेडिकल कॉलेज में वर्कशॉप आयोजित     |     रेलवे लाइन पार करते समय अज्ञात महिला ट्रेन के इंजन से टकराकर महिला की मौत     |     9 महीने बाद बुदनी में उतरा सीएम का उडऩ खटोला- बुदनी विधानसभा के गांव-नगर में बने हेलीपेड हुए बेकाम     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811