सुनील नायक बिनेका रायसेन
जनपद पंचायत औबेदुल्लागंज के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बिनेका बोर पानी के रोजगार सहायक प्रदेश संगठन के आहान पर अवकाश पर चले गए हैं रोजगार सहायक के अवकाश पर जाने का खमियाना अब ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है शासन की जनकल्याण सारी योजनाएं जैसे मनरेगा, आयुष्मान कार्ड ,संबल कार्ड, पेंशन , स्वच्छ भारत मिशन , जन्म – मृत्यु प्रमाण पत्र , आवास योजना एवं अन्य महत्वपूर्ण योजना ठप हो गई है। जिससे हितग्राही काफी परेशान है वह है कि रोजगार सहायक का वेतन मात्र ₹9000 हैं जबकि शासन सहायक रोजगार ओ को कम से कम 30 दिन योजनाओं का कार्य कराती है अल्प वेतन में महंगाई के दौर में इनका गुजारा नहीं होता है इनकी मुख्य माग निश्चित वेतन मान नियमितीकरण है यदि शासन 21 अक्टूबर तक इनकी मांगे नहीं मानती है तो हो सकता है सहायक रोजगार संगठन के सभी कर्मचारी सामूहिक रूप से अपना त्यागपत्र दे सकते हैं ग्रामीण इलाकों में पंचायतों का कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया है जिससे लोगों को अपना कार्य करवाने के लिए भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और तब से ही पंचायतों का कामकाज बंद है इन दिनों प्रदेश में जन सेवा अभियान चल रहा है ऐसे में रोजगार सहायकों का अवकाश ग्रामीण व्यवस्था को पूरी तरह प्रभावित कर रही है।