सांची विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर खंडेरा माता मंदिर से सीएम हाउस तक पदयात्रा करेगें कांग्रेसजन
सी एल गौर
रायसेन । सांची विधानसभा क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं को लेकर क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी एवं दर्जनों कार्यकर्ता आज रविवार को सागर रोड स्थित खंडेरा माता मंदिर से पद यात्रा शुरू करेंगे । इस पर यात्रा में सैकड़ों कांग्रेसी शामिल रहेंगे और सागर रोड होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग भोपाल रोड से होकर राजधानी भोपाल पहुंचेंगे जहां मुख्यमंत्री निवास पर पहुंचकर क्षेत्र की अनगिनत समस्याओं को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान से मिलेंगे और उन्हें समस्याओं से अवगत कराएंगे ।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए कांग्रेस नेता विकास शर्मा एवम् रूपेश तंतबार ने बताया कि आजरविवार को सुबह 8 बजे माता रानी मंदिर दरवार खंडेरा से भोपाल मुख्यमंत्री निवास तक रायसेन की इन ज्वलंत समस्याओं एवं मांगों को लेकर पद यात्रा की जा रही है,पार्टी के सभी पदाधिकारियों एवम् कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया गया है कि वह पदयात्रा में सम्मिलित होकर सहयोग प्रदान करें।उन्होंने बताया कि जिन सस्याओ को लेकर पदयात्रा की जा रही है इसके तहत सांची विधानसभा क्षेत्र के तहत छोले वाली माता मंदिर खंडेरा दरवार में हुई चोरी एवं पूरी विधानसभा में लगातार हो रही चोरियों, बेरोजगार युवाओ को रोजगार की व्यवस्था,रायसेन दुर्ग पर स्थित नंदी महाराज की मूर्ति को खण्डित करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही की जाए ,रायसेन जिला मुख्यालय पर रोड़ के बदतर हालात,रायसेन में हलाली का गंदा पानी बंद कर रायसेन में ट्यूबेल से पानी सप्लाई,किसानों की बर्बाद हुई फसल का उचित मुआवजा दिया जाए,जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाए ताकि इससे बच्चो को चिकित्सा के क्षेत्र में लाभ मिल सके। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं से सामिल होने की अपील की है।