रायसेन जिले की सिलवानी जनपद पंचायत के के ग्राम पंचायत चिचोली में रोजगार गारंटी मैं बड़ा घोटाला सामने आया है।इस मामले की शिकायत विधायक,कलेक्टर,जिला पंचायत सी ईओ को भी की गई है। शिकायतकर्ता कमलेश रघुवंशी ने बताया है कि हमारे खेत में तालाब खुदा नहीं और राशि आहरण कर ली गई है।इसकी शिकायत भी हुई लेकिन जनपद पंचायत स्तर पर जांच ठंडे बस्ते में डाल दी गई।
बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत चिचोली के कुँअर पिपरिया में 8 हितग्राहियों के नाम से फर्जी तरीके से राशि का हरण किया गया है ,बलवंत सिंह, तारा वाई पत्नी हरिराम, राजा पिता संतोष,कविता वाई पत्नी संतोष, गोविंद सिंह पिता लालचंद,नरेश पिता भगवत सिंह ,भागीरथ पिता कमलेश सिंह ,राघवेंद्र पिता ब्रजकिशोर यह सारे हितग्राहियों के नाम से राशि का आहरण किया गया।
चेक डैम, मेढ़ बंधान,नाडेप सांसद निधि से 10लाख की कांक्रीट सड़क निर्माण कार्य नहीं किया गया और राशि आहरण कर ली गई हैं।
पूर्व में भी यह ग्राम पंचायत सुर्ख़ियो में रही है।पिछले सरपंच के कार्यकाल में एक प्राइवेट व्यक्ति पर पंचायत चलाने के आरोप लगे है।
इसी की खबरों को लेकर पत्रकारों से भी अनबन हुई। और बात थाने तक पहुंच गई थी उस वक्त पंचायत चलाने वाले व्यक्ति के ऊपर एफ आई आर दर्ज की गई थी।