सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
शुक्रवार दोपहर के समय भोपाल विदिशा स्टेट हाईवे 18 पर सलामतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मंदिर से अपने घर पैदल जा रहे एक व्यक्ति को तेज़ रफ़्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से 48 वर्षीय व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं। जिसे प्राथमिक उपचार उपरांत भोपाल के अस्पताल रेफर किया गया है। दीवानगंज पुलिस ने मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार दोपहर के समय सागर की और से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 के दीवानगंज ढोलाघाट मंदिर से पैदल घर जा रहे 48 वर्षीय श्यामलाल मीणा निवासी ग्राम बरजोरपुर को टक्कर मार दी। टक्कर से श्यामलाल मीणा गंभीर रूप से चोटें आईं हैं। जिनका दीवानगंज प्राथमिक उपचार स्वास्थ्य केंद्र में कराने के बाद भोपाल रेफर कर दिया गया है।वहीं सूचना मिलते ही मौके पर सलामतपुर थाना क्षेत्र की दीवानगंज चौकी पुलिस मोके पर पहुंची। पुलिस ने कार को चौकी के सामने पकड़ लिया। औए कार चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। दीवानगंज चौकी प्रभारी सत्येंद्र दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि बरजोरपुर निवासी 48 वर्षीय श्यामलाल मीणा जो ढोलाघाट मंदिर से लौट रहे थे। तभी भोपाल विदिशा हाईवे पर स्थित पुलिया के पास एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जिससे श्यामलाल मीणा घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर कर दिया गया है।वहीं कार चालक के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है।