– मरीजों को मिल सकेगा निशुल्क
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
श्योपुर में प्रधान जिला जज के रूप में पदस्थ प्रदीप मित्तल द्वारा अपनी मां की प्रथम पुण्यतिथि के मौके पर दिव्यांगजनों के लिए काम करने वाली समाजसेवी संस्था मंगलम को एक
इलेक्ट्रॉनिक एयर पंप हवा वाला गद्दा भेट किया है। अब यह गद्दा लंबे समय से बीमार चल रहे मरीजों को निशुल्क रूप से मंगलम से उपलब्ध कराया जाएगा।
शिवपुरी निवासी प्रदीप मित्तल प्रधान जिला जज श्योपुर की ओर से अपनी माता श्रीमती कमला मित्तल धर्मपत्नी स्वर्गीय रमेश मित्तल (कृष्णा प्रेस )वालों की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर समाज सेवी संस्था मंगलम के सचिव राजेंद्र मजेजी को एक इलेक्ट्रॉनिक एयर पंप हवा वाला गद्दा भेट किया है। जो लंबी बीमारी में बिस्तर पर रहने वाले मरीजो को आवश्यकता पड़ने पर नि:शुल्क मंगलम से प्राप्त कर उपयोग में ले सकेंगे ।