हेमेन्द्रनाथ तिवारी उज्जैन
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दशहरा मैदान में रावण दहन के कार्यक्रम में शामिल हुए। इससे पूर्व महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन कर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण भी किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते
हुए कहा कि 11 अक्टूबर का दिन उज्जैन एवं समूचे प्रदेश के लिये गौरव का दिन होगा। इस दिन भारत के प्रधानमंत्री मां.नरेन्द्र मोदी महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकार्पण का क्षण हम सबके लिये एक अदभुत एवं अविस्मरणीय क्षण होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दिन पूरे प्रदेश की जनता के लिये गौरव का क्षण होगा। उन्होंने कहा कि सभी प्रदेशवासी इस गौरव के साक्षी बनें। उन्होंने प्रदेशवासियों को लोकार्पण अवसर पर महाकाल लोक आने का एवं इसमें सहभागिता निभाने का निमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकाल लोक सुन्दर एवं अदभुत है। महाकाल लोक के दर्शन से मन प्रफुल्लित हो जाता है। उन्होंने बताया कि लोकार्पण के बाद महाकाल लोक का सभी प्रत्यक्ष अनुभव कर सकेंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने परम्परा अनुसार राम, लक्ष्मण व हनुमान के किरदार निभाने वाले कलाकारों का पूजन किया। उन्होंने कहा कि इस दशहरा पर्व पर हम सभी अपने अन्दर की बुराईयों को भी दहन करें। प्रदेश में नशामुक्ति के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सभी बुराईयों का अन्त होना चाहिये।
इस अवसर पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्रसिंह, वित्त मंत्री एवं उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, डॉ.सत्यनारायण जटिया, बहादुरसिंह चौहान, महापौर मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, विवेक जोशी, बहादुरसिंह बोरमुंडला, विशाल राजौरिया, कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ला, नगर निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी आदि उपस्थित थे।