मन्दसौर से मंगल देव राठौर की खास रिपोर्ट
मंदसौर के धमनार में दशहरे के पर्व मान्य परम्पराओ और उत्साह के साथ मनाया गया।दूर दूर से गांव की बहन बेटिया इस पर्व को मनाने पहुँची । दीपावली से ज्यादा गांव के लोग इस पर्व को ज्यादा मान्यता देते है। इस दिन हर घर मेहमाननवाजी होती है हर घर मे नमकीन ओर मिठाई बनाई गई । ग्रामवासियो द्वारा हर
घर के आगे रंगोलियां बनाई गई ।दिन में वाड़ी उठाई गई जिसमें सभी देवी देवताओं का गांव के प्रमुख मार्गों से चल समारोह निकाला गया । मान्यता है कि इस दिन देवताओ के आशीर्वाद से हर प्रकार की बीमारिया दूर होती है इस दिन कई लोग आशीर्वाद लेने दूर दूर से आते है । गांव के सभी मंदिरो से जवारा विसर्जन किए गए ।अतिथि सत्कार के पश्यात सभा का आयोजन किया गया इसमे सरपंच द्वारा गांव की प्रमुख समस्या को लेकर मांग पत्र अतिथियों को सौपा गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद सुधीर गुप्ता , जनपद अध्यक्ष बसन्त शर्मा,जिला पंचायत सदस्य विजय मेहता एवम जनपद सदस्य नर्मदाबाई पटेल , नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि घनश्याम बग्गड़ उपस्थित थे । सभा के बाद राम रावण की सेना के बीच मे वाकयुद्ध शुरू हुआ । इसके बाद सीधे राम रावण के युद्ध की तैयारी की गई सभी लोग सीमेंट से बनी रावण की प्रतिमा के पास पहुँचे जहा पर जोरदार आतिशबाजी की गई ओर राम और रावण की सेना के बीच जलते हुए टोबलो से युद्ध की शुरुआत की गई ।
राम की सेना की ओर से जलते हुए टोबले रावण की सेना के ऊपर फेके गए । करीब 40 -मिनट चले इस युद्ध मे राम सेना की ओर से परमेश्वर धाकड़ ने रावण की नाक पर मुक्का मारकर वध किया । जिसके बाद राम की सेना का विजय जुलूस जय जय सियाराम के नारे लगाते हुए हनुमान मंदिर पहुँचकर गांव के प्रमुख मार्गों से होता हुआ निकला जहा जगह जगह रथ में सवार भगवान श्रीराम के विजय जुलूस की पूजा अर्चना की गई तत्पश्यात श्रीराम मंदिर में महाआरती की गई एवम प्रसादी का वितरण किया गया।