कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के मुख्य आतिथ्य में समापन होगा कार्यक्रम का
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी में लगातार बढ़ रहे नशे के खिलाफ प्राइवेट स्कूल स्कूल एसोसिएशन ने अपनी ताल ठोक दी है वही 27 सितंबर को एक महा रैली का आयोजन किया जा रहा हैं. जिसमें शिवपुरी शहर के प्राइवेट स्कूल के छात्र छात्राएं शामिल होंगे वही 2 से 3 हज़ार छात्र छात्राएं इस नशामुक्ति रैली का हिस्सा बनेंगे और बड़े स्तर पर यह रैली का आयोजन किया जाएगा जिसमें नशे से मुक्त कैसे रहे इसके लिए जागरूकता दी जाएगी.
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन शिवपुरी के नेतृत्व में दिनांक 27 सितम्बर 2022 को नशा मुक्ति जागरूकता रैली का एक विशाल आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम कलेक्टर शिवपुरी अक्षय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल शिवपुरी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न किया जाएगा. उक्त जानकारी प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक ठाकुर द्वारा बताया गया।।
यह रहेगा रैली का मार्ग
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा निकाली जा रही नशा मुक्ति रैली का मार्ग पुरानी बस स्टैंड से शुरू होकर माधव चौक, गांधी चौक, कोर्ट रोड अस्पताल चौराहा, कोतवाली के सामने होते हुए, कस्टम गेट, अनाज मंडी, मानस भवन पर रैली समापन एवं कलेक्टर एसपी का बच्चों से नशा मुक्ति को लेकर सीधा संवाद कार्यक्रम रहेगा जो मानस भवन में किया जाएगा.
शिवपुरी जिले के प्राइवेट स्कूल संचालकों की सहमति एवं प्रशासन के सहयोग से, कलेक्टर साहब के मार्गदर्शन में इस रैली का आयोजन किया जा रहा है
-अशोक ठाकुर जिलाध्यक्ष प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन शिवपुरी