रायसेन। जिले के मंडीदीप स्थित राज हाइट स्कूल सिमराई मे एक क्रिश्चन टीचर द्वारा हिंदू लड़कियों की कॉपी मे मीट मी ,ओर आई लव यू लिखा गया। इसको लेकर छात्रा ने अपने परिजनों को जानकारी दी।
जब परिजनों को इसकी जानकारी लगी तो वे लोग स्कूल पहुंचे हैं। वहां प्रधान ओर पुलिस के अधिकारी भी पहुंच गए हैं। स्कूल में परिजनों ने जमकर हंगामा किया।पुलिस आरोपी टीचर को थाने ले आई है।
इस मामले में तहसीलदार रघुवीर सिंह मरावी कहा कहना है कि लड़की के परिजनों ने एक शिकायत पुलिस थाने में की है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।जैसे ही जांच होती है सख्त कार्यवाही करेंगे।