सतीश मेथिल साँचेत रायसेन
सांचेत क़स्बा सांचेत में ग्राम पंचायत भवन छात्रावास शासकीय उच्चर माध्यमिक विद्यालय श्री राम जानकी मंदिर मां हिंगलाज दुर्गा मठ प्राचीन बावड़ी से मंदिर मुक्तिधाम आदि स्थानों सौ वृक्ष लगाकर पीपल के पेड़ बिहि के पेड़ आंवले के पेड़ बांस के पेड़ अन्य जाति के पेड़ों का वृक्षारोपण कर ग्राम पंचायत सांचेत के नवनिर्वाचित सरपंच कल्याण सिंह लोधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 72 वा जन्मदिन मनाया गया ।
सरपंच कल्याण सिंह लोधी ने बताया हमारे द्वारा सांचेत के सभी परिसर में पौधे लगाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन मनाया गया ग्राम पंचायत सांचेत के सरपंच कल्याण सिंह लोधी ने बताया पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश। हरियाली व स्वच्छ वातावरण बेहतर स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है। पर्यावरण में तभी सुधार होगा और हरियाली में बढ़ोत्तरी होगी, जब हम सभी हर साल पौधारोपण करेंगे। वृक्षारोपण में एकत्रित हुए लोगों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी आयु की कामना करते हुए शुभकामनाएं जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
सरपंच द्वारा बताया गया मोदी जी की सरपरस्ती मैं देश तरक्की कर रहा है उन्होंने कहा कि पीपल का पेड़ बहुत ही खूबीयां रखता है यह पेड़ हिंदू समाज में बहुत पवित्र माना जाता है पीपल का पेड़ लगाकर वृक्षारोपण की शुरुआत हुई इस अवसर पर सरपंच कल्याण सिंह लोधी पूर्व सरपंच देवकिशन शर्मा नर्मदा प्रसाद शर्मा ब्रजमोहन चौबे संजू लोधी मोहन चेयरमैन रतन कुशवाहा उप सरपंच बाबूलाल लोधी संतोष सेन राजेंद्र फौजी मंडल अध्यक्ष भूरालाल लोधी सचिव खुशी लाल गौर रोजगार सहायक सचिव हरि नारायण लोधी पटवारी शिवम मेहरा राजेश लोधी कल्याण सिंह लोधी मास्टर साहब जुगराज सिंह लोधी मलखान सिंह मीणा धनाश्री जुगराज लोधी हरीकृष्ण लोधी विकास खत्री विनोद लोधी संतोष पंथी चौकीदारआदि द्वारा ग्राम पंचायत सांचेत में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया