– केंद्रीय विद्यालय शिवपुरी में हिंदी पखवाड़े का आयोजन 14 से 28 सितंबर तक चलेगा
शिवपुरी से रंजीत गुप्ता
केंद्रीय विद्यालय शिवपुरी में हिंदी पखवाड़े का आयोजन किया गया है, जिसका उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य एसके शर्मा ने किया।अपने उद्घाटन उद्बोधन में प्राचार्य श्री शर्मा ने कहा कि हिंदी ही भारत को एक सूत्र में पिरो सकती है हिंदी समृद्ध भाषा है जिसने अनेक क्षेत्रीय भाषाओं को अंगीकार किया है। हिंदी गर्व की भाषा है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में भी हिंदी को महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है। भारत की संस्कृति को सजोए रखने हेतु हिंदी का सुदृढ़ होना आवश्यक है। हिंदी को आगे बढ़ाने का दायित्व नई पीढ़ी पर है ।विश्व हिंदी दिवस 10 जनवरी को प्रति वर्ष मनाया जाता है ।
कार्यक्रम समन्वयक मोहन मुरारी मिश्र ने अपने भाषण में विद्यार्थियों से कहा कि हिंदी में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं इसलिए हिंदी में अपना भविष्य तलाशें। कार्यक्रम का विवरण देते हुए श्री मिश्र ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय के निर्देशानुसार हिंदी पखवाड़े का आयोजन केंद्रीय विद्यालय शिवपुरी द्वारा 14 सितंबर से 28 सितंबर तक किया जा रहा है जिसके अंतर्गत हिंदी के प्रति रुचि पैदा करने हिंदी विद्वानों की वार्ताएं, छात्र-छात्राओं के लिए हिंदी काव्य पाठ, निबंध लेखन, पेंटिंग आदि प्रतियोगिताएं तथा विद्यालय कर्मचारियों के लिए भी अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी तथा उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वालो को 28 सितंबर को पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन मधु गुप्ता ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन अभिषेक आर्य ने किया ।