साँची रायसेन से देवेंद्र तिवारी
सांची शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का लोक शिक्षण संचालक ने निरीक्षण किया तथा यहां चल रहे निर्माण की गुणवत्ता परखने के साथ अधिकारियों को निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार नगर के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में लोक शिक्षण संचालक केके द्विवेदी अपर संचालक डीएस कुशवाह ने विद्यालय का निरीक्षण किया तथा विद्यालय में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया । तथा निर्माण शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए एवं निर्माण की गुणवत्ता परखते हुए कहा कि जो भी विद्यालय में निर्माण कार्य चल रहे हैं वह गुणवत्ता पूर्ण हों गुणवत्ता विहीन निर्माण से समझोता नहीं किया जाये साथ ही उन्होंने कहा विद्यालय में जो भी भवन जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है उन्हें शीघ्र खाली किया जाकर समतल किया जाये इसी के साथ उन्होंने निर्देश दिए कि विद्यालय के चारों ओर खुली सीमा को बाउंड्री वॉल निर्माण कर बंद किया जाए इस अवसर पर अतिरिक्त परियोजना अधिकारी एम एल बागडी प्राचार्य आर के साहू सहित अनेक शिक्षक उपस्थित थे ।