सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
जिले में बढ़ते साइबर क्राईम की रोकथाम के लिए पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाकर स्कूली छात्राओं को साइबर क्राइम से बचने के लिए उपाए बताए जा रहे हैं। जिससे बढ़ते साइबर क्राईम में कमी आ सके। इसी कड़ी में सलामतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली दीवानगंज चौकी पुलिस ने दीवानगंज हायर सेकेंडरी स्कूल में छात्र- छात्राओं को क्राइम से संबंधित तरिके बताए। इस दौरान दीवानगंज चौकी प्रभारी सत्येंद्र दुबे ने छात्र छात्राओं को बताया की किसी भी अनजान व्यक्ति से सोशल नेटवर्क साइड पर दोस्ती बिल्कुल भी नहीं करें और मोबाइल में आने वाली किसी भी लिंक को ओपन बिल्कुल भी ना करें। जिससे आपके मोबाइल का डाटा चोरी हो सकता है। वहीं सोशल साइड को उपयोग करते हुए सावधानी बरतने की सलाह भी दी गई। वहीं उन्होंने कहा कि स्कूल में मोबाइल लेकर ना आए। और उन्होंने यातायात नियम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बगैर लाइसेंस के बाइक ना चलाएं। आयोजित कार्यक्रम दीवानगंज स्कूल प्रिंसिपल डीडी मेश्राम सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।