Let’s travel together.

नगर परिषद में एकमात्र कांग्रेस पार्षद के पक्ष में कांग्रेसियों ने सीएमओ के विरुद्ध की नारेबाजी, लगाया पक्षपात का आरोप

0 77

देवेन्द्र तिवारी सांची रायसेन

इस स्थल पर किसी समय कांग्रेस की परिषद हुआ करती थी तब भाजपा के पार्षदों के वार्डों में भी विकास हुआ करता था तथा सभी पार्षद मिलकर विकास का बीड़ा उठाते थे आज जब पंद्रह पार्षदों वाली नगर परिषद में भाजपा के बारह पार्षद तथा दो निर्दलीय एवं एक कांग्रेस पार्षद निर्वाचित होकर आए हैं तब कांग्रेस पार्षद के वार्ड में उपेक्षित नीति के चलते न तो विकास न ही शासन की योजनाएं न साफ सफाई नही की जा रही है तब कांग्रेसियों ने नप में हल्ला बोल नीति अपनाने का आरोप लगाया तथा सीएमओ के विरुद्ध नारेबाजी की । तत्पश्चात सीएमओ को चेतावनी ज्ञापन सौंपा ।

यहां स्थानीय सरकार के लिए सरकार ने नगर परिषद को अस्तित्व में लाई तथा निर्वाचित परिषद वर्षों से सरकार चला रही है हालांकि सांडा के बाद पहली परिषद भाजपा की अस्तित्व में आई थी तब ढाई वर्ष बाद कांग्रेस ने अविश्वास प्रस्ताव लाकर परिषद गिरा दी थी जिसपर खाली कुर्सी भरी कुर्सी के चुनाव में जीत दर्ज कर पुनः भाजपा परिषद पदासीन हुई इसके पश्चात परिषद में आम चुनाव में कांग्रेस ने अपनी परिषद बनाई इसके बाद चुनाव में निर्दलीय अध्यक्ष ने अपनी परिषद का गठन किया था इसके बाद पुनः कांग्रेस ने अपनी परिषद निर्वाचित होने पर कब्जा जमा लिया अब जब लंबे अंतराल के बाद नगर परिषद का चुनाव हुआ तब भाजपा की परिषद अस्तित्व में आई तथा भाजपा ने कांग्रेस को करारी शिकस्त देते हुए बारह पार्षद पदों पर जीत दर्ज कर ली तथा कांग्रेस मात्र एक पार्षद पर सिमट गई तथा दो निर्दलीय पार्षद ने भी अपनी जीत का डंका बजा डाला तथा भाजपा की परिषद पप्पू रेवाराम के नेतृत्व में अस्तित्व में आ गई । अभी लगभग दो माह ही परिषद को बैठे हुए गुजरे थे कि आरोप लगना शुरू हो गये ।इसी कड़ी में आज तमाम कांग्रेसी नेता कार्यकर्ता बस स्टैंड पर एकत्रित हुए तथा शांति पूर्ण ढंग से नगर परिषद कार्यालय पहुंचे । वहां पहुंच कर कांग्रेसियों ने सीएमओ पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की तथा कांग्रेस पार्षद के वार्ड में जनहित के कार्य भी रोकने के आरोप लगाये तथा न तो साफसफाई न ही प्रकाश व्यवस्था न ही पीएम आवास योजना का लाभ सहित शासन की योजनाएं स्थगित कर दी । वार्ड पार्षद राधाबाई रवि अहिरवार ने आरोप लगाया कि सीएमओ ने जनहित तथा मूलभूत सुविधाएं भी स्थगित कर दी है एवं पूरी तरह पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है जिससे वार्ड की जनता परेशान हो रही है तथा जानकारी मांगने पर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जाती तथा भाजपा पार्षदो के तमाम काम किए जा रहे हैं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में भेदभाव रवैया अपनाया जा रहा है जिससे जनता परेशान हो रही है । इस पक्षपात पूर्ण रवेय्ये से परेशान होकर कांग्रेस नेता कार्यकर्ता इकठ्ठा हुए तथा उपेक्षित नीति का विरोध करते हुए नारेबाजी की एवं सीएमओ को ही ज्ञापन सौंपा गया । इनमें शामिल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ जीसी गौतम बृजेश खण्डेलवाल आशीष राजपूत शकील पटेल नगर कांग्रेस अध्यक्ष अंकित मेहतो दौलतराम अहिरवार मुशर्रफ कुरैशी अमृत नरवारे कमलेश पासी संदीप शर्मा यशपाल यादव बब्लू पठान टीकाराम सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं महिलाएं शामिल रही। कांग्रेस ने सीएमओ को ज्ञापन सौंपकर मांग की की कांग्रेस पार्षद के वार्ड में विकास साफसफाई बिजली व्यवस्था के साथ निराश्रित पेंशन के हितग्राहियों के नाम जो काटे गए हैं पुनः जोडा जाये तथा अन्य वार्डों में शासन की योजनाएं चलाई जा रही है वह भी इस वार्ड में चलाई जाये तथा लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाये। तथा कांग्रेस पार्षद के साथ चल रहे भेदभाव पूर्ण रवैया बदला जाये अन्यथा कांग्रेस उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होगी । इस अवसर पर श्री खण्डेलवाल ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से गरीबों के लिए लडती आई है तथा लडती रहेगी कांग्रेस पार्षद के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया बन्द कर शासन की जनहित कारी योजना लोगों तक पहुंचाई जाये । यहां पर सबसे रोचक पहलू यह है कि जिस वार्ड से कांग्रेस पार्षद की जीत हुई है उसी वार्ड के निवासी नगर परिषद अध्यक्ष हैं तथा अध्यक्ष दूसरे वार्ड का प्रतिनिधित्व करते हैं तथा इतना ही नहीं अध्यक्ष के परिवार से भी जुड़े हुए हैं तब अध्यक्ष के वार्ड में पक्षपात पूर्ण कार्य शैली प्रशासनिक अधिकारियों की मनमर्जी को दर्शाती है .

इस मामले में इनका कहना है-

ऐसी किसी प्रकार की भेदभाव पूर्ण कार्यवाही नहीं हुई है परिषद में कौन किस दल से है हमारे सम्मानिय पार्षद हैं सभी वार्डों में शासन की जनहित कारी योजना चल रही है तथा साफसफाई व्यवस्था क्रमानुसार चलाई जाती है तथा नगर के सभी वार्डों में बिजली व्यवस्था सुचारू बनाने कर्मचारी लगे हुए हैं जो भी आरोप लगाये जा रहे हैं निराधार है हम सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर घर तक पहुंचाने दृढ़ संकल्पित है हमें किसी दल से कोई लेना देना नहीं है हम निष्पक्षता के साथ सभी वार्डों के पार्षदों के सहयोग से कार्य कर रहे हैं वैसे भी जो पार्षद आरोप लगा रहे हैं वह हमारी पीआईसी में शामिल हैं तथा सम्मानित सभापति है । तथा जो भी वार्ड में समस्या है हम निर्देश दे रहे हैं शीघ्र समाधान किया जायेगा ।
हरीश सोनी सीएमओ नगर परिषद सांची

Leave A Reply

Your email address will not be published.

साँची में आयोजित रामलीला में रामलीलाओ का चित्रण     |     ग्राम पंचायत गुलगांव मे आयोजित हुआ जनकल्याण शिविर     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 डोलाघाट पर दो कार आपस में भिड़ी     |     आज भक्तिभाव से मनेगी संत शिरोमणी गुरु घासीदाम बाबा की 268 वी जयंती     |     नशे में धुत महिला ने पुलिस थाना के सामने दूध मुही बच्ची के साथ लगाई खुद को आग     |     शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन     |     सिख प्रीमियर लीग 2024 का आज  समापन     |     नहर का ओवरफ्लो का पानी किसान के खेत में घुसा फसल हुई बर्बाद     |     ग्राम झिरी में बेतवा नदी के उद्गम स्थल पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री तथा  जनप्रतिनिधियों ने की पूजा-अर्चना     |     पतंजलि  के  ब्रांड “रुचि स्टार” के नाम और लोगो की कॉपी कर मिलते जुलते फर्जी नाम एसटीआर गोल्ड के नाम से तेल निर्माण करने वाली कंपनी का भांडा फोड़     |     20 वर्षीय लोकेश शाक्या की दोनों किडनी फेल  आर्थिक स्थिति खराब इलाज में असमर्थ परिवार,मदद की जरूरत     |     गेहूं की फसल निकालने के बाद किसान अब मूंग की फसल की तैयारी में जुटे     |     भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा की बैठक 20 अप्रैल को उज्जैन में     |     गैरतगंज की छह ग्राम पंचायतों को मिले फायर फाइटर, विधायक डा. प्रभुराम चौधरी ने किया वितरण     |     पंचायत सचिवों और रोजगार सहायकों की स्थानांतरण नीति शीघ्र होगी घोषित: मंत्री प्रहलाद पटेल     |     रीवा में पंच-सरपंच सम्मेलन, डिप्टी सी एम राजेंद्र शुक्ल,मंत्री प्रहलाद पटेल हुए शामिल     |     उद्योगो के विस्तार में आ रहा अमोदा ग्राम, ग्रामवासियों ने लगाई आपत्ति     |     अमर शहीद तात्याटोपे समाधि स्थल पर आयोजित होगा दो दिवसीय मेला शहीद मेला     |     मरीजों के अटेंडरों से वसूला जा रहा था पैसा, विधायक पुत्र मिले सीएस से, कार्रवाई की मांग की     |     रासायनिक औद्योगिक दुर्घटना बचाव व आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखने मॉक अभ्यास का आयोजन      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811