श्री गणेश विसर्जन 2022: इस दिन होगी गणपति बप्पा की विदाई
हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी यानि 14वें दिन गणेश विसर्जन किया जाता है. इस दिन को हिंदू धर्म में अनंत चतुर्दशी भी कहा जाता है. इस बार गणेश विसर्जन की तिथि 9 सितंबर 2022 को है. विसर्जन के लिए शुभ मुहूर्त 9 सितंबर को सुबह 6 बजकर 3 मिनट से लेकेर 10 बजकर 44 मिनट तक रहेगा. इसके बाद दूसरा मुहूर्त 12 बजकर 18 मिनट से लेकर शाम 6 बजकर 31 मिनट तक रहेगा.
गणेश विसर्जन की विधि
बता दें कि गणेश चतुर्थी के दिन घरों में गणपति की स्थापना की जाती है. यह स्थापना डेढ़ दिन, 3, 5, 7 या 10 दिनों के लिए होती है. आप जितने दिनों के लिए गणपति को घर लेकर आ रहे हैं उतने दिनों के बाद उनका विसर्जन करें. विसर्जन से पहले भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा करें और फिर एक चैकी पर लाल रंग का कपड़ा बिछाएं. इसके बाद उस पर गंगाजल छिड़क कर उसे शुद्ध करें. फिर जयघोष के साथ चैकी पर गणपति को विराजमान करें.
इसके बाद चैकी पर पान, सुपारी, मोदक, दीपक और पुष्प रखें. फिर गणपति को धूमधाम के साथ विसर्जन के लिए लेकर जाएं. विसर्जन से पहले उनकी आरती करें और फिर विसर्जित कर दें. साथ ही अपनी गलतियां के लिए क्षमा मांगें और प्रार्थना करें कि गणपति का आशीर्वाद हमेशा आपके साथ बना रहे.