Let’s travel together.

भाजपा प्रदेश महामंत्री सबनानी के जन्मदिन पर मुक्तिधाम परिसर में किया गया पौधारोपण

0 58

अपने जीवन को सार्थक करने के लिए संकल्प ले ले की जन्मदिन हो या कोई भी पल पौधारोपण अवश्य करना है-मनोज पाण्डे

विदिशा। कोरोना जैसी विषम परिस्थितियों के बाद भी अगर हमने सीख नहीं ली तो सच मानिए ईश्वर भी पछताते होंगे मनुष्य जैसे व्यक्ति को पैदा करने के लिए। उक्त उद्गार मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे ने मुक्तिधाम परिसर में आयोजित मध्य प्रदेश भाजपा के महामंत्री भगवानदास सबनानी के जन्मदिन पर कहे उन्होंने आगे कहा कि ईश्वर भी उन्हीं के साथ खड़े हैं जो दूसरों के लिए सेवा को तत्पर रहते हैं और लोगों के जीवन मूल्यों के बचाने में अपनी जान भी दाव पर लगा देते हैं।

संस्था सचिव मनोज पांडे के मुताबिक जिस प्रकार कोरोना काल में ऑक्सीजन की किल्लत और मारामारी से लोगों को अपने जीवन से हाथ धोना पड़ा ऐसी परिस्थिति फिर ना आए इसके लिए हमें चाहे अपने जन्मदिन पर वैवाहिक वर्षगांठ अपने परिजनों की यादों में या खुशियों के अन्य पदों में कम से कम एक पौधा जमीन पर अवश्य रोपित करना चाहिए। इस अवसर पर एडवोकेट कौशल किशोर माझी के 11 साल के समर्थ माझी ने भी अपने जन्मदिन पर वाटर पाम का पौधा रोपित किया। इस अवसर पर बालक समर्थ ने सभी के सामने यह संकल्प लिया कि आज के बाद वह अपने जन्मदिन पर मुक्तिधाम परिसर में आकर पौधारोपण अवश्य करेगा और अपने साथियों से भी पौधारोपण की बात कहेगा।

कार्यक्रम के दौरान व्यापार महासंघ के वरिष्ठ मंत्री राजीव जैन गट्टू ने कहा कि मुक्तिधाम पर्यावरण के लिए समाज में एक मिसाल बन चुका है। सिंधी समाज के मनोज पंजवानी ने कहा कि आज भाजपा महामंत्री भगवानदास सबनानी के जन्मदिन पर पौधारोपण करके हमें बेहद खुशी हो रही है और हम संकल्प लेते हैं कि आने वाले समय में यहां आकर पौधारोपण अवश्य करते रहेंगे। कायस्थ समाज के विमलेश सक्सेना ने कहा कि हमें अपने जीवन में एक नहीं अनेकों पौधों को लगाने की जरूरत है। गीत कार्यक्रम के दौरान मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे राजीव जैन गट्टू मनोज पंजवानी एडवोकेट कौशल किशोर माझी हरिनारायण शर्मा संतोष गुप्ता अमित मिश्रा विमलेश सक्सेना रूद्रेश नामदेव सत्यम ताम्रकार मोहित राठौर समर्थ मांझी भव्य पंजवानी आदि खासतौर से मौजूद थे।
न्यूज सोर्स:: मनोज पांडे सचिव मुक्ति धाम सेवा समिति विदिशा

Leave A Reply

Your email address will not be published.

घोड़ा पछाड़ पुल पर लगी रेलिंग जगह-जगह हुई क्षतिग्रस्त किसी दिन हो सकता है बड़ा हादसा     |     राइट क्लिक ‘-भाजपा का नया गढ़ हरियाणा और कश्मीर में लोकतंत्र की सुखद वापसी-अजय बोकिल     |     शरदीय नवरात्रि सातवां दिन ::  मां दुर्गा के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा     |     TODAY :: राशिफल बुधवार 09 अक्टूबर 2024     |     ज़िंदगी की किताब लेकर आए हरीश पाठक-राजेश बादल     |     किसानों ने जिला मुख्यालय पर निकाली विशाल ट्रेक्टर रेली,फसलो का सही दाम मिले इसे लेकर कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम दिया ज्ञापन     |     प्रधानमंत्री जनमन अभियान में लापरवाही और अनुपस्थित रहने पर दो एएनएम और वार्ड वाय निलंबित     |     शिशुओं को कृत्रिम सांस देने की विधि विषय पर मेडिकल कॉलेज में वर्कशॉप आयोजित     |     रेलवे लाइन पार करते समय अज्ञात महिला ट्रेन के इंजन से टकराकर महिला की मौत     |     9 महीने बाद बुदनी में उतरा सीएम का उडऩ खटोला- बुदनी विधानसभा के गांव-नगर में बने हेलीपेड हुए बेकाम     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811