यशवन्त सराठे बरेली
बरेली तहसील के अन्तरगत आने वाले ग्राम
छुछार के शासकीय स्कूल में अंग्रेजी शिक्षा में विशिष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों – श्री मुकेश पटेल, श्री अरविंद दुवे, श्रीमति संगीता, श्री भैय्या लाल धाकड़ को – ग्राम पंचायत छुछार मे शिक्षक दिवस के अवसर पर विशेष समारोह आयोजित कर शिक्षको को सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश श्रीमती दिव्यांगना जोशी पांडे एवं व्यवहार न्यायाधीश महोदय एवं अभिभाषक गण शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी गण ग्राम पंचायत के सम्मानित नागरिक गण की गरिमामय उपस्थिति रही।