सागर। रहली मार्ग स्थिति बम्होरी बीका चौराहा NH 26 रोड पर आज एक मोटरसाइकिल और चार पहिया वाहन पिकअप का एक्सीडेंट हो गया और मोटरसाइकिल चालक घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा हुआ था,
लोगों की भीड़ लगी हुई थी उसी समय वहां से निकल रहे सागर कलेक्टर दीपक आर्य और अपर कलेक्टर अखिलेश जैन लोगों की भीड़ देख कर रुक गए और घायल अवस्था में सड़क पर पड़े युवक को देख तत्काल सागर कलेक्टर दीपक आर्य ने अपर कलेक्टर की गाड़ी मैं घायल युवक को बिठाकर जिला चिकित्सालय इलाज के लिए भेजा। घायल युवक सागर के देवरी का बताया जा रहा है।