-संभागीय प्रभारी एवं देवेन्द्र जैन बने संभागीय अध्यक्ष
– मनोयन पर पर दोनों ही नव नियुक्त पदाधिकारियों को दी गई बधाई
शिवपुरी से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट
संगठन को सशक्त बनाए जाने और वैश्य महासम्मेलन को संभाग भर में अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए संगठन के प्रदेशाध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता के द्वारा भरत अग्रवाल (नारियल वाले) को प्रदेश मंत्री एवं नए संभाग गुना, अशोकनगर व शिवपुरी का संभागीय प्रभारी एवं देवेन्द्र जैन खतौरा को इस नए संभाग का संभागीय अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
इस मनोयन पर पर दोनों ही नव नियुक्त प्रदेश मंत्री व संभागीय अध्यक्ष के द्वारा संगठन के प्रदेशाध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता का आभार ज्ञापित किया गया है। साथ ही आश्वस्त किया कि जिन नए जिलों को जोड़कर संभाग का रूप दिया गया है वहां वैश्य महासम्मेलन अधिक तत्परता के साथ कार्य करेगा साथ ही संगठनात्मक रूप से संगठन को सशक्त बनाया जाएगा इसके लिए शीघ्र ही कार्यकारिणी विस्तार कर संगठन का निर्माण होगा। इस दौरान वैश्य महासभा में प्रदेश मंत्री एवं संभाग प्रभारी बनाए जाने पर भरत अग्रवाल नारियल वाले व देवेन्द्र जैन खतौरा को संभागीय अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर उनके परिजनों, शुभचिंतकों, गणमान्य नागरिकों एवं विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने बधाईयां दी है। बधाई देने वालों में रमेश खंडेलवाल, दामोदर गोयल, अजीत चौधरी, सुभाष खंडेलवाल, नरेंद्र सिंगल, हरिओम जैन, राजू जैन प्रेम स्वीट्स, रमन अग्रवाल, अमित खंडेलवाल, विकास अग्रवाल, पिंकू जैन, धीरज उप्पल विनय सेल्स, सूरज जैन, टिंकल जैन, सिद्धार्थ लड़ा, श्रीमती रेनू अग्रवाल, श्रीमती प्रीति जैन, जिनेश टीटू जैन, मनीष जैन गुडडे, राजकुमार जैन, राजेंद्र गुप्ता, राजीव जैन, गजेंद्र यादव, नेमी जैन पत्ते वाले, मनोज श्रीवास्तव, रिंकेश अग्रवाल, आशय गुप्ता, घनश्याम गुप्ता, सौरभ जैन, विकास साहनी, उमेश सिंघल, हिमांशु आध्या, बिट्टू बत्रा आदि शामिल है।