– मड़ीखेड़ा डैम के कैचमेंट एरिया में भी बढ़ा पानी
– जिले के बदरवास व कोलारस में सिंध नदी उफान पर होने से कई रास्ते बंद, ग्रामीण परेशानी में आए
शिवपुरी से रंजीत गुप्ता
शिवपुरी में बीती रात्रि से लगातार रुक-रुक कर बारिश का क्रम बना हुआ है। इसके अलावा सिंध नदी में भी पानी का जलस्तर बढ़ने के बाद मड़ीखेड़ा बांध से 6500 क्यूमेक्स से लेकर 7000 क्यूमेक्स पानी में नदी में छोड़ा जा रहा है। सिंध नदी में लगातार पानी बढ़ रहा है जिसके कारण ग्रामीणों को नदी के आसपास के क्षेत्र से दूर रहने की सूचना जारी की गई है। इसके अलावा शिवपुरी के जिला प्रशासन ने धारा 144 का उपयोग करते हुए नदी, नाले और जलप्रपातओं से दूर रहने के निर्देश भी जारी किए हैं।
बदरवास में सिंध नदी उफान पर-
जिले के बदरवास में सिंध नदी उफान पर है। यहां पर सिंध नदी में पानी बढ़ जाने के बाद कई गांवों से संपर्क टूट गया है।बदरवास से खतौरा जाने वाले मार्ग पर सड़ गांव के पास सिंध नदी का पुल पानी में डूब जाने से यहां रास्ता बंद हो गया। खतौरा जाने वाला सीधा मार्ग बंद हो गया जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई। बदरवास के अलावा कोलारस के भी कई क्षेत्रों में सिंध नदी का पानी बढ़ जाने के बाद ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है।
जबरदस्ती बाइक निकालने वाला लाइनमैन पानी में बहते हुए बचा, बाइक पानी में बही-
शिवपुरी जिले में इस समय नदी नाले उफान पर है। इसके बाद भी लोग नदी नालों से जबरदस्ती गुजरने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें जिले रन्नौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत रन्नोद -राजापुर मार्ग पर बने रपटे पर तेज पानी के बहाव में एक व्यक्ति यहां अपनी बाइक निकाल रहा है। बिजली विभाग का लाइनमैन देवेंद्र लोधी अपनी बाइक को यहां नाले से दूसरे और ले जा रहा था तभी पानी में उसकी बाइक बह गई। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग जबरदस्ती मनमाने ढंग से नालों पर पानी का बहाव ज्यादा होने के बाद भी रास्ता पार कर रहे हैं।
जिले में अभी तक 662.21 मिमी औसत वर्षा दर्ज-
शिवपुरी जिले में 01 जून 2022 से अभी तक 662.21मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है। जिले में गत वर्ष अभी तक 1064.42 मि.मी.औसत वर्षा हुई थी। भू-अभिलेख शिवपुरी के अधीक्षक ने बताया कि जिले की औसत वर्षा 816.3 मि.मी. है।