–26 अगस्त को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के साथ होगा समापन
कार्यक्रमों को लेकर भारतीय जनता पार्टी भाजपा जिला कार्यालय रायसेन में बैठक संपन्न
रायसेन। भारतीय जनता पार्टी के विदिशा संसदीय क्षेत्र के सांसद रमाकांत भार्गव ने रविवार को जिला कार्यालय रायसेन में आयोजित वृहद बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि पार्टी का प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण 24 अगस्त से पचमढ़ी में आयोजित किया जाएगा, जो 26 अगस्त को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के साथ संपन्न होगा। जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होंगे।
सर्वप्रथम बैठक में बैठक के मुख्य अतिथि के रूप में विदिशा संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री रमाकांत भार्गव, पूर्व मंत्री एवं सिलवानी विधायक श्री रामपाल सिंह, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री श्री रजनीश अग्रवाल, रायसेन भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. जयप्रकाश किरार, विदिशा भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राकेश जादौन, सीहोर जिलाध्यक्ष श्री रवि मालवीय, विदिशा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टंडन, आईटी सेल के प्रदेश सह संयोजक श्री गौरव विश्वकर्मा, भाजपा जिला महामंत्री श्री रामकुमार साहू ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर बैठक की शुरुआत की। इस दौरान समस्त अतिथियों का कार्यालय मंत्री श्री मोहन चक्रवर्ती ने स्वागत किया।
इसके पश्चात बैठक में उपस्थित सांसद श्री रमाकांत भार्गव, सिलवानी विधायक श्री रामपाल सिंह, प्रदेश मंत्री श्री रजनीश अग्रवाल, रायसेन भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. जयप्रकाश किरार ने सभी को संबोधित किया।
बैठक में सांसद श्री रमाकांत भार्गव जी ने बताया कि 22 अगस्त को देश के गृह मंत्री श्री अमित शाह जी का भोपाल आगमन होगा। इस दिन श्री शाह कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी वर्ष के अंतर्गत होने वाली वैचारिक संगोष्ठी में नई शिक्षा नीति विषय पर संबोधित करेंगे। महीने के अंतिम रविवार को मन की बात कार्यक्रम बूथ स्तर तक होगी। उन्होंने बताया कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन पर प्रदेश भर में कार्यकर्ता रचनात्मक एवं सेवा कार्यो में जुटेंगे। 25 सितंबर को पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर बूथ स्तर तक श्रद्धांजलि के कार्यक्रम एवं 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर भी प्रदेश भर में कार्यकर्ता अलग अलग कार्यक्रम आयोजित करेंगे।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष श्री किशोर रामानी, श्री धर्मेंद्र सिंह चौहान, श्री राजेंद्र अग्रवाल, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी हरि साहू, कार्यालय सह मंत्री जीतू ठाकुर, शिवेन्द्र किरार, संजय बुंदेला, बृजेंद्र बड़ेदा, जगदीश लोधी, आशीष रघुवंशी, संजू बनारसी, जगन्नाथ यादव, अमर सिंह शाक्य समेत अपेक्षित कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला महामंत्री श्री राम कुमार साहू ने किया।
न्यूज सोर्स-हरि साहू जिला मीडिया प्रभारी रायसेन