– उच्च शिक्षा, गौसेवा एवं गौवंश संवर्धन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रोफेसर विपिन बिहारी शर्मा होंगे प्रोफेसर चंद्रपाल सिंह सिकरवार स्मृति सम्मान से सम्मानित
-जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अविनाश तिवारी होंगे सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि
-कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह की अध्यक्षता एवं एसपी राजेश सिंह चंदेल के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित होगा सम्मान समारोह
शिवपुरी से रंजीत गुप्ता
विख्यात शिक्षाविद प्रोफ़ेसर चंद्रपाल सिंह सिकरवार की जयंती पर आठवाँ प्रोफेसर चंद्रपाल सिंह सिकरवार स्मृति सम्मान समारोह दिनाँक 20 अगस्त 2022 को शाम 05:30 बजे परिणय वाटिका शिवपुरी में आयोजित होने जा रहा है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए आयोजन समिति द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि शासकीय पी.जी. कॉलेज श्योपुर में पदस्थ फिजिक्स के प्रोफेसर विपिन बिहारी शर्मा इस बार इस गौरवपूर्ण सम्मान को सुशोभित करेंगें। प्रोफेसर विपिन बिहारी शर्मा को यह सम्मान प्रोफेसर के रूप में अपने शैक्षणिक दायित्वों को पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण भाव से निभाने एवं साथ ही गौसेवा, गौवंश संवर्धन के क्षेत्र में अपने व्यक्तिगत प्रयासों से उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रदान किया जाएगा. उक्त समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर के कुलपति प्रोफेसर अविनाश तिवारी उपस्थित रहेंगे. समारोह की अध्यक्षता कलेक्टर शिवपुरी अक्षय कुमार सिंह करेंगें एवं बतौर विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल उपस्थित रहेंगे.
गौरतलब है कि शासकीय पी.जी. कॉलेज शिवपुरी में पदस्थ रहकर 41 वर्षों तक शिक्षा के क्षेत्र में आदर्श प्राध्यापक के नाते एकनिष्ठ साधना का समर्पित जीवन जीने वाले और अंचल के विद्यार्थियों का भविष्य संवारने के लिए जीवन भर उत्कृष्ट शैक्षणिक मार्गदर्शन प्रदान करने में अपना जीवन समर्पित कर देने वाले प्रोफ़ेसर चंद्रपाल सिंह सिकरवार का 06 जून 2015 को देहावसान हो जाने के बाद से उनकी स्मृति को चिरस्थायी बनाए रखने के लिए और समाज में निःसवार्थ सेवाकार्यों को ताकत देने के लिए इस सम्मान समारोह की शुरुआत की गई थी। समाज में शिक्षा, सामाजिक कार्यों के क्षेत्र में एवं मानवीय मूल्यों के संवर्धन की दिशा में कृतसंकल्पित होकर निरंतर मौन भाव से सेवा-कार्य करने वाले कर्मनिष्ठ सेवाभावी व्यक्तित्वों का सम्मान इस समारोह में किया जाता है।