– सिंध नदी पर बने डेम के कैचमेंट एरिया में पानी बढ़ने के बाद खोले गए गेट
– बारिश से कई निचली बस्तियों जलमग्न
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश का क्रम बना हुआ है। लगातार बारिश के बाद सिंध नदी पर बने मड़ीखेड़ा डैम के कैचमेंट एरिया में पानी बढ़ गया है। मंगलवार को बांध के दस में से दस गेट पानी निकासी के लिए खोल दिए गए। मड़ीखेड़ा डैम के ईई मनोहर बोराटे ने बताया कि बांध के कैचमेंट एरिया में पानी बढ़ने के बाद 16 अगस्त को मड़ीखेड़ा बांध के 10 गेट खोले गए। इन गेटों से लगभग 2000 क्यूमेक्स जल नदी में छोड़ा जा रहा है। मड़ीखेड़ा बांध के अधिकारियों ने बताया कि सिंध नदी पर बांध के कैचमेंट एरिया में लगातार पानी बढ़ रहा है जिस पर निगाह रखी जा रही है। बांध के गेट खोलने से पूर्व आसपास के सभी गांव में मुनादी के माध्यम से सूचना दी गई, जिससे कोई अनहोनी ना हो। बांध के पानी पर लगातार निगाह रखी जा रही है। इस समय बांध का वाटर लेवल 344.55 मीटर है।
कई निचली बस्तियों मेंं भरा पानी-
बारिश के कारण शिवपुरी शहर की कई निचली बस्तियों में जलभराव के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई। शहर में बनाई गई अवैध कॉलोनियों में पानी निकासी न होने से यहां पर रहने वाले लोग परेशान रहे। कई कॉलोनियों तो मिनी तालाब में तब्दील हो गईं। लोगों में इससे आक्रोश देखा गया। इस जलभराव से लोगों के घरों में पानी भर गया। लोगों का कहना था कि जिला प्रशासन की अनदेखी के कारण कई अवैध कॉलोनियों का निर्माण हो गया है यहां पर बारिश का पानी निकासी के लिए कोई सुविधा नहीं।
567.48 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई-
जिले में 01 जून 2022 से अभी तक 567.48 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। जिले में गत वर्ष आज दिनांक तक 1045.76 मि.मी.औसत वर्षा हुई थी। भू-अभिलेख शिवपुरी के अधीक्षक ने बताया कि जिले की औसत वर्षा 816.3 मि.मी. है। गत वर्ष जिले में कुल 1452.9 मि.मी. वर्षा रिकॉर्ड की गई थी। उन्होंने बताया कि अभी तक शिवपुरी में 886.40 मि.मी., बैराड़ में 551.50 मि.मी., पोहरी में 671 मि.मी., नरवर में 571 मि.मी., करैरा में 402 मि.मी., पिछोर में 470.70 मि.मी., कोलारस 627.70 मि.मी., बदरवास में 559 मि.मी. तथा खनियाधाना में 368 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।