रिपोर्ट देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
भारत विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर अखंड भारत की संकल्पना को पूर्ण करने के उद्देश्य से विद्याभारती पूर्वछात्र परिषद, सिलवानी के तत्वाधान में नगर के स्थानीय बजरंग चौराहा पर भारत माता की महा आरती का आयोजन किया गया!
सरस्वती शिशु मंदिर के पूर्वछात्र इकाई द्वारा अखंड भारत के स्वरूप में अवस्थित भारत माता के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर आरती की गई। जिसमें बड़ी संख्या में पूर्वछात्रो ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। शहर के मध्य बजरंग चौराहे पर शाम 6 बजे भारत माता की माह आरती में शहर के अनेक गणमान्य नागरिकों की भी उपस्थिति रही!
महाआरती के दौरान सिलवानी नगर के प्रथम नागरिक नगर परिषद अध्यक्ष भी उपस्थित रहे, उन्होंने शिशु मंदिर व पूर्वछात्र परिषद के इन प्रयासों व कार्यों की सराहना की!
कार्यक्रम में वीर शिवाजी समिति के अध्यक्ष सहित अन्य समिति सदस्य, विद्यालय परिवार व पूर्वछात्र परिषद की कार्यकारिणी व सदस्य गण भी उपस्थिति रहे और भारत माता की आरती में सहभागी रहे!
पूर्वछात्रो द्वारा आयोजित इस कार्य्रकम की नगर वासियों ने प्रशंसा की और उन्होंने भी अखंड भारत के संकल्प को दोहराया, पूरा चौराहा भारतमाता व अखंड भारत के गगन भेदी नारो से गुँजायमान हो उठा!