अंकुर अभियान के तहत जारी है मुक्तिधाम में पौधारोपण, औषधीय पौधों का रोपण कर ग्रीन विदिशा का लिया संकल्प
विदिशा। मुक्ति धाम सेवा समिति के बैनर तले शासन द्वारा चलाए जा रहे अंकुर अभियान के तहत संपूर्ण मुक्तिधाम परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।
मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव पर्यावरणविद मनोज पांडे ने बताया की ग्रीन विदिशा के संकल्प को लेकर मुक्ति धाम सेवा समिति लगातार पौधारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए संकल्पित है।
संस्था सचिव मनोज पांडे के मुताबिक शासन की मंशा अनुसार प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अंकुर अभियान के तहत मुक्तिधाम परिसर में लगातार पौधारोपण जारी है ना केवल पौधारोपण बल्कि उनके संरक्षण के लिए भी पूरे वर्ष निरंतर 365 दिन सेवा कार्य किए जाते हैं। इसी तारतम्य में रविवार को बड़े पैमाने पर औषधीय रीठा अमलतास आंवला बिल्वपत्र एवं मुनगा के पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर सभी ने क्लीन बेतवा ग्रीन विदिशा का भी संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान संस्था सचिव मनोज पांडे मान सिंह रघुवंशी द्वारका प्रसाद खत्री विमलेश सक्सेना मोहनलाल साहू ललित किशोर सक्सेना सुधीर जैन सत्यम ताम्रकार आदि मौजूद थे।
न्यूज स्रोत-मनोज पांडे सचिवमुक्ति धाम सेवा समिति विदिशा