जीवन को स्वस्थ व वायु मिल सके इसलिए जन्मदिन पर पौधारोपण करके दूसरों की जिंदगी को सवारने का कीजिएगा काम-मनोज पाण्डे
विदिशा। कोरोना जैसी महामारी में हमने कृतिम ऑक्सीजन के दम पर लोगों की जिंदगियों को अपने से दूर जाते देखा है ऐसी विषम परिस्थितियां फिर निर्मित ना हो जाए इसके लिए किसी का जन्मदिन हो वैवाहिक वर्षगांठ हो या अन्य कोई भी अवसर हमें पौधारोपण अवश्य करना चाहिए।
उक्त उद्गार मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव पर्यावरणविद मनोज पांडे ने भाजपा के नेता द्वय मुकेश टंडन एवं मनोज पंजवानी के जन्मदिन पर आयोजित पौधारोपण में कहे। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकेश टंडन लगातार शहर के विकास के लिए चिंतातुर रहे हैं और हम लोगों का भी कर्तव्य बनता है कि विकास के ऐसे व्यक्तित्व के जन्मदिन पर पौधों से ज्यादा बेहतर उपहार कोई हो नहीं सकता क्योंकि पौधे हमें तो जीवन प्रदान करते ही हैं साथ ही साथ दूसरों के भी जीवन मूल्यों को बचाने का काम करते हैं।
कार्यक्रम के दौरान बेस नगर मंडल अध्यक्ष दिनेश कुशवाह भाजपा जिला मंत्री मनोज पंजवानी पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष हरीश वाधवानी एडवोकेट कौशल माझी विमलेश सक्सेना राजीव जैन गट्टू वेद प्रकाश शर्मा आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान अंजीर एवं अमलतास के औषधीय पौधों का रोपण किया गया।
इस अवसर पर मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे बेस नगर मंडल अध्यक्ष दिनेश कुशवाह व्यापार महासंघ के वरिष्ठ मंत्री राजीव जैन गट्टू पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष हरीश वाधवानी भाजपा जिला मंत्री मनोज पंजवानी अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विमलेश सक्सेना श्रीहरि वृद्धा आश्रम के संचालक वेद प्रकाश शर्मा एडवोकेट कौशल किशोर माझी मौसम बलेचा पूर्व पार्षद गिरीश यादव नरेंद्र धनवानी लकी सुंदरानी जगदीश तोलानी कमल बघेल सत्यम ताम्रकार नीरज कुशवाह मोहित राठौर मुकेश कुशवाह शिवेंद्र दांगी निर्देश काम रानी आदि मौजूद थे।
न्यूज सोर्स-मनोज पाण्डे सचिव मुक्ति धाम सेवा समिति विदिशा