–पुलिस ने दिखाई सख्ती 1 हफ्ते पहले हलाली डैम पर हुआ था हादसा
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट।
रायसेन जिले के हलाली डैम पर रविवार को सलामतपुर दीवानगंज पुलिस की सख्ती देखने को मिली। जहां हलाली डैम पर पिकनिक मनाने भोपाल, विदिशा, रायसेन जिले से आए लोगों को पुलिस ने समझाइश देकर वापस लौटाया। बता दें कि पिछले कि 1 हफ्ते पहले ही रविवार को हलाली डैम में भोपाल के तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई थी। 1 दिन बाद में मृतकों के शव काफी मशक्कत के बाद मिले थे। घटना को ही देखकर विदिशा और रायसेन जिले का पुलिस प्रशासन रविवार के दिन सख्त नजर आया। सलामतपुर थाना अंतर्गत आने वाली दीवानगंज चौकी प्रभारी सत्येंद्र दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को हलाली डैम पर बड़ी संख्या में भोपाल एवं अन्य स्थानों से लोग वाटरफॉल को देखने आते हैं। और अपनी जान जोखिम में डालकर सेल्फी लेते हैं। और गहरे पानी में जाकर नहाते हैं। इससे दुर्घटनाएं हो जाती हैं। इसी के मद्देनजर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विदिशा जिले की खामखेड़ा चौकी पुलिस एवं रायसेन जिले के सलामतपुर, दीवानगंज पुलिस ने हलाली डैम पहुंचने वाले सैकड़ों पर्यटकों को डैम तक नहीं पहुंचने दिया। और वापस लौटा दिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में हलाली डैम पहुंचे लोग मायूसी के साथ वापस लौट गए।