–पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने किया रवाना
-दो माह के भीतर पत्रकार की तीसरी पदयात्रा
-राजिम से डोंगरगढ़ 141 किलो मीटर चौबीस घण्टे में पदयात्रा कर चुके पूरी
सुरेन्द्र जैन रायपुर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर घर तिरंगा अभियान से प्रभावित गरियाबंद के पत्रकार कृष्ण कुमार सैनी ने शुक्रवार को रायपुर से दिल्ली की पदयात्रा शुरू की पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने शुभकामनाओं के साथ पदयात्रा को रवाना किया।
पत्रकार कृष्ण कुमार सैनी ने बताया कि रायपुर से धरसीवा सिमगा चिल्पी घाँटी होते हुए दिल्ली की यह पदयात्रा लगभग 1200 किलो मीटर की है प्रतिदन 70 किलो मीटर पदयात्रा करेंगे और 20 अगस्त के आसपास दिल्ली पहुचने का लक्ष्य है उन्होंने बताया कि हर घर तिरंगा हमारे देश के प्रधानमंत्री जी का देशहित में सबसे अच्छा अभियान है और इसी से प्रभावित होकर जनजागरूकता लाने दिल्ली तक कि पदयात्रा शुरू की है।
दो माह के भीतर तीसरी पदयात्रा
कृष्ण कुमार सैनी की दो माह के भीतर यह तीसरी पदयात्रा है इसके पहले 1 जुलाई को उन्होंने चंदखुरी माता कौशल्यधाम से जगन्नाथपुरी की पदयात्रा 10 दिन में पूरी की थी इसके बाद राजिम से डोंगरगढ़ की पदयात्रा लगातार चौबीस घण्टे में 141 किलोमीटर चलकर पूरी की थी।
शुक्रवार को उनक्त रात्रि विश्राम धरसीवा विश्राम गृह में हॉगा आज लगभग 25 किलोमीटर पदयात्रा होगी कल से रोज 70 किलोमीटर पदयात्रा करेंगे।