करमोदी घाटी अँधे मोड पर हुई दर्दनाक सड़क एक्सीडेंट
संजय द्विवेदी ग़ैरतगंज रायसेन
रायसेन जिले के गैरतगंज थाना अंतर्गत आने बाले ग्राम करमोदी मोड़ पर पर मोटरसाइकिल और ट्रक में हुई जोरदार भिड़ंत में सरिता गौर पिता राजाराम गौर आयु लगभग 20 वर्ष की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है।
मृतका सरिता गौर उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम निमनापुर थाना बम्होरी निवासी थी।
मोटरसाइकिल पर एक युवती और दो लड़के सचिन गौर, राजा ठाकुर सवार थे।गैरतगंज सांईखेड़ा स्टेट हाइवे करमोदी घाटी पर दोपहर डेढ़ बजे यह सड़क दुघर्टना घटित हुई।गैरतगंज पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पीएम के लिए गैरतगंज की मरचुरी में भेजा गया है।