सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
सलामतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 पर दीवानगंज चौकी पुलिस ने आवारा मवेशियों के सींगों में रेडियम लगाया।
कुछ दिनों से क्षेत्र के भोपाल विदिशा मार्ग पर आवारा मवेशियों की भरमार देखी जा रही है। इन मवेशियों को लेकर आमजन के साथ प्रशासनिक महकमा भी परेशान है। क्योंकि मवेशी फसलों आदि का नुकसान तो कर ही रहे वहीं रात के अंधेरे में वाहनों की चपेट में आकर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। वहीं वाहन चालक इन आवारा मवेशियों से टकराकर घायल भी हो रहे हैं। जिससे दुर्घटनाओं में इजाफा हुआ है। दुर्घटनाओं से बचाव के लिए पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सेहवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा के निर्देशन पर एसडीओपी अदिति भावसार सक्सेना के मार्गदर्शन में स्थानीय पुलिस दीवानगंज चौकी प्रभारी सत्येंद्र दुबे एवं स्टाफ द्वारा अभियान चलाकर भोपाल विदिशा स्टेट हाईवे 18 पर आवारा मवेशियों के सींग पर रेडियम पट्टी लगाने का कार्य किया। जिससे वाहन चालक दूर से ही देखकर सतर्क हो जाएं। इस मौके पर आरक्षक आशीष शर्मा, आरक्षक अतुल शर्मा, ग्राम रक्षा समिति के सदस्य छोटू, राहुल, मूरत यादव मौजूद रहे।