Let’s travel together.

स्वास्थ्य मंत्री के प्रयासों के चलते आदिवासी बस्ती में रखाया बिजली ट्रांसफार्मर

0 147

नया ट्रांसफार्मर लगने से आई लोगों के चेहरे खुशी
-सलामतपुर पंचायत की आदिवासी बस्ती राजीवनगर का मामला

सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट

सुनारी सलामतपुर ग्राम पंचायत के इंद्रानगर व राजीवनगर आदिवासी बस्ती के ग्रामीण काफी दिनों से बिजली का ट्रांसफार्मर बार-बार जलने के कारण परेशान हो रहे थे।लोगों की हर संभव समस्या का निराकरण करवाने का संकल्प लिए भाजपा अजा. मोर्चा जिला सदस्य एवं साँची मण्डल प्रभारी हरीश मालवीया ने नगर सलामतपुर के इंद्रानगर एवं राजीवनगर आदिवासी बस्ती के लोगों की बिजली से संबंधित समस्या से मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी को अवगत कराया था। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने भी इस समस्या का शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया था। उनके सहयोग के चलते ही आदिवासी बस्ती में नया बिजली ट्रांसफार्मर रखा गया है।गौरतलब है कि नगर की इंद्रानगर एवं राजीवनगर आदिवासी बस्ती के पुरानी और नई दफ़ाई में बिजली का लोड ज्यादा एवं ट्रांसफार्मर की क्षमता कम होने के कारण हर 8,15 दिन में ये ट्रांसफार्मर जल जाते थे। बस्ती के लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता था। हाल ही में लगभग 10 दिन से ये दोनों ट्रांसफार्मर जले हुए थे। जिससे बस्ती में पानी की सप्लाई अन्य बिजली संबंधित कार्य ठप पड़े हुए थे। वहीं पिछले दस दिनों से सम्पूर्ण बस्ती घुप अंधेरे में रह रही थी। जिससे लोगो को काफ़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या से स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी को कुछ दिन पहले भाजपा युवा नेता हरीश मालवीया ने अवगत कराया था। मंत्री चौधरी ने इस समस्या का शीघ्र निराकारण करने आश्वासन दिया था। जिसे पूरा करते हुए मंत्री चौधरी के सहयोग से दोनों कम क्षमता वाले 25 एमवीए के ट्रांसफॉर्मरों को बदलवाकर ज्यादा क्षमता वाले 63 एमवीए के नवीन ट्रांसफार्मर रखवाए गए हैं। इन 63 एमवीए के क्षमता वाले ट्रांसफार्मरों से अब आए दिन होने वाली समस्या से यहां के लोगों को निजात मिल सकेगी। इस अनमोल सहयोग के लिए लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी तक समस्या को पहुंचाने के लिए भाजपा युवा नेता हरीश मालवीया, बिजली विभाग के महाप्रबंधक आर. एन. एस ठाकुर व सलामतपुर विद्युत विभाग के जे.ई. प्रांजुल शर्मा को ह्र्दयतल से आभार व्यक्त कियाहै।आभार व्यक्त करने वालों में कुंवर ठाकुर, दौलतराम अहिरवार, अभिषेक चिडार, अमन, पिन्टू, तुलसी रावत, दशरथ विश्वकर्मा, सूनील, प्रभु रावत, बबलू रावत, मेहरवान, श्याम रावत, प्रकाश रावत व आदिवासी बस्ती की महिलाएं एवं युवा जन शामिल रहे। वहीं सलामतपुर विद्युत विभाग जे.ई. प्रांजुल शर्मा ने उपभोक्ताओं से बिजली का सुचारू लाभ लेने के लिए एवं अन्य समस्या से बचने के लिए समय पर बिजली के भुगतान व अवैध कनेक्शन धारियों को शीघ्र नवीन कनेक्शन लेने का आग्रह किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

TODAY :: राशिफल शनिवार 27 जुलाई 2024     |     जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण की तैयारियों के लिए कार्यशाला आयोजि     |     सांची के शमशान को नही मिल सकी सडक,दलदल से होकर गुजरती हे शवयात्राएं     |     पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रभात झा के निधन से भाजपा संगठन में शोक की लहर: अपूरणीय क्षति, अनमोल योगदान की सदैव रहेगी स्मृति     |     महामाया चौक सहित, कई कलोनियों में जलभराव, बीमाऱी हुई लाइलाज,विधायक जी के निवास के आसपास भी जलभराव     |     नाले में अधिक पानी आने से ऑटो बह गया चालक ने कूद कर बचाई जान,विद्यार्थियों को स्कूल छोड़कर वापस आ रहा था ऑटो     |     बाग प्रिंट कला: मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर,श्रीमती सिंधिया ने मध्यप्रदेश के हस्तशिल्पियों को सराहा     |     पौधे लगाने के बाद बची पॉलीथिन थेली को एकत्र कराकर बेचने से प्राप्त राशि से पौधों की रक्षा के लिए खरीदेंगे ट्री गार्ड     |     उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने श्री प्रभात झा के निधन पर व्यक्त किया शोक, कहा राजनैतिक जगत और समाज के लिए अपूरणीय क्षति     |     कांजी हाउस में 3 दिन भूख से तड़प करीब सौ गौवंश     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811