Let’s travel together.

स्वास्थ्य मंत्री के प्रयासों के चलते आदिवासी बस्ती में रखाया बिजली ट्रांसफार्मर

0 126

- Advertisement -

नया ट्रांसफार्मर लगने से आई लोगों के चेहरे खुशी
-सलामतपुर पंचायत की आदिवासी बस्ती राजीवनगर का मामला

सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट

सुनारी सलामतपुर ग्राम पंचायत के इंद्रानगर व राजीवनगर आदिवासी बस्ती के ग्रामीण काफी दिनों से बिजली का ट्रांसफार्मर बार-बार जलने के कारण परेशान हो रहे थे।लोगों की हर संभव समस्या का निराकरण करवाने का संकल्प लिए भाजपा अजा. मोर्चा जिला सदस्य एवं साँची मण्डल प्रभारी हरीश मालवीया ने नगर सलामतपुर के इंद्रानगर एवं राजीवनगर आदिवासी बस्ती के लोगों की बिजली से संबंधित समस्या से मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी को अवगत कराया था। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने भी इस समस्या का शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया था। उनके सहयोग के चलते ही आदिवासी बस्ती में नया बिजली ट्रांसफार्मर रखा गया है।गौरतलब है कि नगर की इंद्रानगर एवं राजीवनगर आदिवासी बस्ती के पुरानी और नई दफ़ाई में बिजली का लोड ज्यादा एवं ट्रांसफार्मर की क्षमता कम होने के कारण हर 8,15 दिन में ये ट्रांसफार्मर जल जाते थे। बस्ती के लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता था। हाल ही में लगभग 10 दिन से ये दोनों ट्रांसफार्मर जले हुए थे। जिससे बस्ती में पानी की सप्लाई अन्य बिजली संबंधित कार्य ठप पड़े हुए थे। वहीं पिछले दस दिनों से सम्पूर्ण बस्ती घुप अंधेरे में रह रही थी। जिससे लोगो को काफ़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या से स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी को कुछ दिन पहले भाजपा युवा नेता हरीश मालवीया ने अवगत कराया था। मंत्री चौधरी ने इस समस्या का शीघ्र निराकारण करने आश्वासन दिया था। जिसे पूरा करते हुए मंत्री चौधरी के सहयोग से दोनों कम क्षमता वाले 25 एमवीए के ट्रांसफॉर्मरों को बदलवाकर ज्यादा क्षमता वाले 63 एमवीए के नवीन ट्रांसफार्मर रखवाए गए हैं। इन 63 एमवीए के क्षमता वाले ट्रांसफार्मरों से अब आए दिन होने वाली समस्या से यहां के लोगों को निजात मिल सकेगी। इस अनमोल सहयोग के लिए लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी तक समस्या को पहुंचाने के लिए भाजपा युवा नेता हरीश मालवीया, बिजली विभाग के महाप्रबंधक आर. एन. एस ठाकुर व सलामतपुर विद्युत विभाग के जे.ई. प्रांजुल शर्मा को ह्र्दयतल से आभार व्यक्त कियाहै।आभार व्यक्त करने वालों में कुंवर ठाकुर, दौलतराम अहिरवार, अभिषेक चिडार, अमन, पिन्टू, तुलसी रावत, दशरथ विश्वकर्मा, सूनील, प्रभु रावत, बबलू रावत, मेहरवान, श्याम रावत, प्रकाश रावत व आदिवासी बस्ती की महिलाएं एवं युवा जन शामिल रहे। वहीं सलामतपुर विद्युत विभाग जे.ई. प्रांजुल शर्मा ने उपभोक्ताओं से बिजली का सुचारू लाभ लेने के लिए एवं अन्य समस्या से बचने के लिए समय पर बिजली के भुगतान व अवैध कनेक्शन धारियों को शीघ्र नवीन कनेक्शन लेने का आग्रह किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ग्राम गुलगांव में कलेक्टर के निर्देश की की आबकारी पुलिस ने की कार्रवाई,अवैध शराब को किया जप्त     |     66 बुजुर्गों को कामाख्या शक्ति पीठ असम मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन के लिए हारफ़ूलों से स्वागत कर किया रवाना     |     एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने फूंका सीएम का पुतला:उज्जैन में नाबालिग से गैंगरेप की घटना पर फूटा कांग्रेसियों का गुस्सां     |     खेलो एम पी यूथ गेम्स की मशाल रैली सम्पन्न     |     गांव में शराब बंद करने वनगवा की महिलाओं ने सड़क पर आकर जताया विरोध     |     स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर चौधरी एवं जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश शर्मा ने किया प्रबुद्ध जन नागरिकों का शाल श्रीफल के साथ सम्मान     |     पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल के नेतृत्व पहुंचे राहुल गांधी की सभा में 5000 से अधिक कार्यकर्ता     |     दिवंगत पुलिसकर्मी के परिवारजनों की मदद के लिए आगे आया एसबीआई     |     सवारियां मना करती रहीं लेकिन शराब के नशे मेें धुत्त ड्रायवर ने पलटा दिया ऑटो, पांच घायल     |     TODAY:: राशिफल रविवार 01 अक्टूबर 2023     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811