रायसेन। जिला मुख्यालय की शीतल सिटी में फिर चोरों ने गुजरी रात धाबा बोल दिया। चोरों ने यहां तीन मकानों के ताले तोड़कर चोरी की बारदात को अंजाम दिया।चोर एक बाइक भी चुराकर ले गए है।इससे पहले भी शहर में चोरी की कई बारदाते हुई है। लगातार चोर रायसेन में सक्रिय है।
बताया जाता है कि शीतल सिटी में जो CCTV कैमरे कॉलोनाइजर ने लगाए है वह बंद कर दिए गए है। कालोनी में लगाये गए गार्ड्स भी हटा दिए गए है।कालोनी पूर्णतः असुरक्षित हो गई है।