सुरेन्द्र जैन रायपुर
खरोरा पुलिस को वाहन चोरी मामले में दो दिन के भीतर सफलता मिली है पुलिस ने चोरी गए चार पहिया सहित दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक थाना खरोरा में अप.क्र . 36 / 22 धारा 379, 34 ipc का मामला प्रार्थी चोवा राम साहू पिता जगतु उम्र 52 साल साकिन कोसरंगी थाना खरोरा ने की रिपोर्ट पर दर्ज किया गया था प्रार्थी ने थाना उपस्थित होकर लिखित आवेदन पेश किया था कि 17 जनवरी को आवेदक का टाटा एस मैजिक क्रमांक cg 04 mp 3344 को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गए जिस अपराध कायम कर पुलिस ने विवेचना में लिया था
पतासाजी में उक्त वाहन आरोपी राजेश लहरी पिता चम्मन उम्र 21 साल साकिन कोसरंगी थाना खरोरा जिला रायपुर,अनिरुद्ध उर्फ अजय पिता राम धीवर उम्र19 साल साकिन कोसरंगी थाना खरोरा रायपुर के पास से बरामद किया दोनो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जा से वाहन बरामद किया और आरोपियों को गिरप्तार कर रिमांड में न्यायालय रायपुर पेश किया।