सुरेन्द्र जैन धरसीवां
धान खरीदी में किसानो को किसी भी प्रकार से परेसान नहीं होने दिया जाएगा किसान काँग्रेस हर समय उनके साथ सहयोग देने तैयार रहती है।
यह बात किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रूपेश बघेल ने कही उन्होंने कहा कि किसान काँग्रेस के प्रयास से धान खरीदी प्रभावित होने से बची है धान खरीदी मे सहयोग देने प्रदेश किसान काँग्रेस अध्यक्ष रामविलास साहू की अनुशंसा पर जिला किसान काँग्रेस अध्य्क्ष ने जिले मे किसानो के सहयोग हेतु समिति का गठन किया जिसमे जिला अद्यक्ष रूपेश बघेल समेत पूर्व जनपद सदस्य देवेन्द्र वर्मा , रतन सोलंकी , अमित जांगड़े, खुबी डहरिया,डागेश्वर जोशी , राजकुमार साहू , आशीष वर्मा व अन्य ने खेरखुट ,सांकरा ,तरपोंगी , खरोरा , कुम्हारी समेत अन्य सोसायटियों का भ्रमण किया जिसमे किसानों ने बताया की खेरखुट सोसायटी मे धान का उठाव नहीं होने से वहा 40000 कट्टा धान जमा हो चुका है और धान खरीदी प्रभावित हो सकती प्रदेश प्रवक्ता असवंत दास साहू के द्वारा अधिकारी से तुरंत बात कर समस्या का समाधान किया गया रूपेश बघेल ने कहा की किसानों को हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रहते चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि वो खुद एक किसान है इसलिए किसानों की चिंता से भली भाती परिचित है, और उनके द्वारा राज्य क सभी पंजीकृत किसानों से ध|न खरीदी जाएगी | मुख्यमंत्री की पहल पर इस वर्ष धान खरीदी के साथ साथ कस्टम मिलिंग के लिए धान का तेजी से उठाव भी किया जा रहा है