Let’s travel together.

बौद्धिक संपदा अधिकार पर सेमिनार का सफल आयोजन

0 507

बक्सवाहा/छतरपुर से अभिषेक असाटी की रिपोर्ट

भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय एवं शासकीय नवीन महाविद्यालय बकस्वाहा के आंतरिक गुणवत्ता उन्नयन प्रकोष्ठ (IQAC)के संयुक्त तत्वावधान में एकदिवसीय आनलाइन सेमिनार का आयोजन *बौद्धिक संपदा अधिकार पेटेन्ट्स, ट्रेडमार्क, डिजाइन एवं कापीराइट* विषय पर बुधवार को मुख्य वक्ता के रूप में जितेन्द्र चौरे, सहायक नियंत्रक पेटेन्ट्स एवं डिजाइन ने भारत सरकार द्वारा *राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा अधिकार* के बारे में चलाये जा रहे जन जागरूकता अभियान के बारे में जानकारी दी गई। विशेष वक्ता के रूप में सुश्री महक बत्रा, परीक्षक पेटेन्ट्स एवं डिजाइन ने बौद्धिक संपदा अधिकार के बारे में विस्तार से बताया। सुश्री बत्रा ने इसके अंतर्गत पेटेन्ट्स, डिजाइन, ट्रेडमार्क, कापीराइट एवं ज्योग्राफिकल इन्डिकेटर्स संबंधी नियमों, संकेतों एवं प्रावधानों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। साथ ही सुश्री महक बत्रा द्वारा इस क्षेत्र में विद्यार्थियों के लिये उपलब्ध शासकीय एवं प्रायवेट रोजगार के भी बारे में बताया गया। सुश्री बत्रा ने अपने व्याख्यान के बाद छात्र-छात्राओं से प्रश्न भी पूछें जिसका जवाब रमन अहिरवार, देवेन्द्र लोधी, साक्षी मिश्रा, अजीम खान, सियाराम अठ्या एवं अन्य विद्यार्थियों द्वारा दिये गये। उक्त सेमिनार की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य शिवम शुक्ला द्वारा किया गया। सेमिनार के संयोजक महाविद्यालय के वनस्पति शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डा० नीरज कुमार रहे एवं सह-संयोजक के रूप में डा० मुकेश कुमार पटेल सहायक प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष प्राणिशास्त्र विभाग शामिल रहे। डा० प्रदीप कुमार अहिरवाल, कोआर्डिनेटर महाविद्यालयीन आंतरिक गुणवत्ता उन्नयन प्रकोष्ठ; की विशेष उपस्थिति सेमिनार में रही। सेमिनार के आयोजकों में महाविद्यालय के कैलाश कुमार रजक सहायक प्राध्यापक हिन्दी, डा०मनोज कुमार चौरसिया सहायक प्राध्यापक राजनीति शास्त्र, श्रीमती श्रद्धा राठौर सहायक प्राध्यापक इतिहास, श्री अवधेश प्रताप सिंह सहायक प्राध्यापक समाजशास्त्र एवं साथ ही श्री नृपत सिंह वरिष्ठ लिपिक, श्री फईमउद्दीन कम्प्यूटर आपरेटर, बहादुर सिंह ठाकुर कम्प्यूटर आपरेटर शामिल रहे। इस सेमिनार में महाविद्यालय के बीए एवं बीएससी के ढेर सारे छात्र एवं छात्राएँ उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

शारदा प्रसाद वने पिछड़ावर्ग उत्थान समिति के जिलाध्यक्ष     |     श्रम कल्याण एवं कौशल उन्नयन केंद्र सतलापुर में मनाई गई विश्वकर्मा भगवान पूजन     |     शिक्षा मंत्री द्वारा दिए अतिथि शिक्षकों के बयान पर अतिथि शिक्षकों ने जाताया आक्रोश,मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन     |     कांग्रेस ने किसान न्याय यात्रा निकाली,ट्रेक्टर पर सवार होकर पहुंचे कलेक्ट्रेट,ज्ञापन सोपा     |     सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले शासकीय कर्मचारी को तहसीलदार ने थमाया नोटिस,एक लाख रुपए का अर्थदंड भी लगाया     |     श्रुति धर्मेद्र जैन को वर्ष 2023 के प्राचार्य शंकर लक्ष्मण गोखले रजत पदक से किया सम्मानित     |     चर्चित बाबूलाल हत्या कांड में दामाद को मिली आजीवन कारावास की सजा     |     श्रीमती ममता शुक्ला की स्मृति में निःशुल्क त्वचा(स्किन) रोग जांच शिविर कल     |     प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल हुए शामिल     |     TODAY :: राशिफल शनिवार 21 सितम्बर 2024     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811