रायसेन। 26 अगस्त.2021 को थाना ओबेदुल्लागंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम तामोट के ब्रिज पर खड़े ट्रक की डीजल टैंक से अज्ञात आरोपी 300 लीटर डीजल लूट ले गये थे। फरियादी हिमांशु चौरे पिता स्व0 महेश चौरे उम्र 29 साल निवासी औबेदुल्लागंज जिला रायसेन की रिपोर्ट पर थाना औबेदुल्लागंज में अपराध क्रमांक-267/2021 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। इस मामले में फरार आरोपी मोनू उर्फ सचिन ठाकुर पर पुलिस अधीक्षक विकाश कुमार शाहवाल ने आठ हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।
प्रकरण में आरोपी मोनू उर्फ सचिन ठाकुर आ0 श्री संतु लाल ठाकुर उम्र 25 साल निवासी वार्ड नं. 05, गणेश मंदिर के सामने मंडीदीप घटना दिनांक से फरार चल रहा था। शेष आरोपियों को पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी मोनू उर्फ सचिन ठाकुर के विरूद्ध थाना औबेदुल्लागंज में अप0क्र0-268/21, 269/21 एवं 270/21 धारा 379 भादवि के प्रकरण पंजीबद्ध हैं जिनमें धारा 411, 413 भादवि का इजाफा किया गया है। आरोपी की सूचना देने वाले को पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री विकाश कुमार शाहवाल द्वारा 8000/-रुपये ईनाम दिये जाने की उदघोषणा की गई थी।
पुलिस द्वारा आरोपी मोनू उर्फ सचिन ठाकुर की गिरफ्तारी के लगातार प्रयास किये जा रहे थे। 19 जनवरी को पुलिस को आरोपी के गौहरगंज में होने की सूचना मिली। सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक रायसेन विकाश शहवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसेन अमृत मीणा के निर्देशन में एसडीओपी औबेदुल्लागंज मलकीत सिंह एवं थाना प्रभारी ओबेदुल्लागंज संदीप चौरसिया द्वारा पुलिस टीम गठित की जाकर आरोपी मोनू उर्फ सचिन ठाकुर को 19 जनवरी को गौहरगंज से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी औबेदुल्लागंज निरीक्षक संदीप चौरसिया, उनि रमेश रघुवंशी, सउनि राजेश सिंह भदौरिया, का.वा. प्रआर 397 पुष्पेंद्र, का.वा. प्रआर 85 शिवानंद गिरि, का.वा. प्रआर. 520 अभिषेक चौधरी, आर 227 माखन उईके ,आर 43 धनराज यादव, की सराहनीय भूमिका रही।