आजादी अमृत महोत्सव के अंर्तगत शिवपुरी सेवा केंद्र ब्रह्माकुमारी आश्रम द्वारा कल्पतरु ( 121) वृक्षरोपण के कार्यक्रम का आयोजन
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
ब्रह्माकुमारी शबनम दीदी ने कहा कि वन ही धरती मां का सच्चा श्रृंगार हैं । हमने अपने पूरे जीवन काल में धरती मां से बहुत कुछ लिया है अब समय की मांग है आज हमें अपने कर्तव्य पालन करते हुए संकल्प करे कि इस धरती मां को फिर से हम सब मिलकर हराभरा एवम सुंदर बनायेंगे हमे आज दृढ़ संकल्प के साथ प्रत्येक मानव अपने जीवन में हर बरसात में कम से कम एक छायादार पौधा लगाने का संकल्प करें,साथ ही इस कार्यक्रम शामिल हुऐ वन विभाग के अधिकारियों ने भी पोधे लगायें।
शिवपुरी के इस अभियान में संस्था से जुड़े सभी बहन भाइयों ने भाग लिया साथ ही संकल्प किया कि हम सब हर वर्ष कम से कम एक छायादार पौधा जरूर लगाएंगे और उस पौधे बड़े होने तक की पूरी जिम्मेवारी से देख रेख भी करेंगे कार्यक्रम की शुरुआत स्थान करई में आज पोधा रोपन कायॅकृम मे दो एकड़ भूमि प्रभु उपवन मे 121पोधे लगायें।