हेमेन्द्रनाथ तिवारी उज्जैन
भगवान महाकालेश्वर की श्रावण-भादौ मास में निकलने वाली सवारियों के क्रम में आज पहली सवारी धूमधाम से परम्परागत मार्ग से निकली। सवारी निकलने के पूर्व सभा मण्डप में कलेक्टर आशीष सिंह ने सपत्नीक मनमहेश का पूजन-अर्चन किया। इस अवसर पर गणमान्य जन मौजूद थे।