10 दिन से स्व सहायता समूह ने नही दिया बच्चो को भोजन। किए नोटिस जारी।
रिपोर्ट देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
सिलवानी। प्रदेश सरकार शिक्षा व्यवस्था केा बेहतर बनानें का प्रयास कर रही है । स्कूलो में सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है लेकिन जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी को लेकर गंभीर नही है। जिसका खुलासा जनपद सीईओं रश्मि चौहान के ग्रामीण अंचलों के भ्रमण के समय सामने आया जव वह एक शासकीय शिक्षण संस्थान का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंची।
जानकारी के अनुसार जनपद सीईओ रश्मि चौहान ने ग्रामीण अंचलों के भ्रमण के दौरान शासकीय प्राथमिक शाला मोहनपुरा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक महेश रघुवंशी व शशि रघुवंशी मौजूद नही थे। जिस पर सीईओ ने नाराजगी जाहिर कर बीआरसी को उक्त दोनो शिक्षकों का एक दिवस का वेतन काटने बाबद पत्र लिखा है।
भोजन वितरण ना करने पर स्व सहायता समूह को दिया नोटिसः- शाला निरीक्षण के दौरान स्कूल में अध्ययन रत बच्चो ने बताया कि उन्हे 10 दिन से मध्यांह भोजन नही मिला है। बच्चे को मध्यांह भोजन ना मिलने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सीईओं के द्वारा शाला में मध्यांह भोजन वितरण करने वाले स्व सहायता समूह को नोटिस जारी का स्पष्टीकरण मांगा है। सीईओ रश्मि चौहान ने बताया कि 10 दिन से स्व सहायता समूह के द्वारा मध्यांह भोजन का वितरण नही किया गया है। नोटिस जारी किया जाकर जबाव मांगा गया है। संतोषजनक स्पष्टीकाण ना आने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी ।