रिपोर्ट देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
मंगलवार की शाम राजमार्ग44 के बेगमा खुर्द पुलिया के पास पिक्अप और बाईक की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें बाईक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकुमार आदिवासी पिता हरिनारायण आदिवासी उम्र 37 साल निवासी खमरिया कला पोस्ट चिचोली टी वी एस कम्पनी की क्रमांक एमपी 38.एम ए 7068 से सिलवानी से अपने गांव खमरिया कला जा रहा था। उदयपुरा की और से आ रही पिकअप क्रमांक एमपी 04 GB 2440 की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिससे बाईक सवार राजकुमार आदिवासी की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सिलवानी पुलिस को सूचना मिलने पर घटना स्थल पहुंची, पिकअप गाड़ी को थाने भेजा गया। पुलिस ने मामला पंजीकृत कर विवेचना में लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सड़क पर बैठी गायों को बचाने के चक्कर में हादसा हुआ है।